Friday, October 17, 2025
Homeभारतदिल्ली के करोल बाग में कई घंटों की मशक्कत के बाद आग...

दिल्ली के करोल बाग में कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कूलिंग का काम जारी

नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में शनिवार को विशाल मेगा मार्ट की एक इमारत में लगी भीषण आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। हालांकि कूलिंग का काम जारी है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हादसा पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में हुआ, जहां आग सबसे ज्यादा इमारत की दूसरी मंजिल पर फैली थी। 

यह आग शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दो लोगों की मौत हो गई।

एक लिफ्ट में, तो एक शव कूलिंग के दौरान मिला

पहले मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो इमारत की लिफ्ट में बेहोशी की हालत में पाए गए। आशंका है कि धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। लिफ्ट आग के दौरान बीच में अटक गई थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। दूसरा शव फायर ब्रिगेड को कूलिंग ऑपरेशन के दौरान मिला। वह बुरी तरह झुलस चुका था और पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

दमकल विभाग ने बताया कि इमारत में पर्याप्त वेंटिलेशन (हवा निकलने की व्यवस्था) नहीं थी, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आईं। तीसरी मंजिल की एक दीवार को तोड़कर आग और धुएं को बाहर निकालने का रास्ता बनाया गया। 

आग क्यों लगी?

आग लगने की असली वजह का पता अभी नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो यह जांचेगी कि इमारत में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन हुआ था या नहीं।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा