Homeभारतदिल्ली में मूसलधार बारिश से दीवार ढही, 2 बच्चों समेत 8 की...

दिल्ली में मूसलधार बारिश से दीवार ढही, 2 बच्चों समेत 8 की मौत; यातायात और उड़ानें भी प्रभावित

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बीच, शनिवार सुबह जैतपुर के हरि नगर इलाके में एक दुखद हादसा हुआ, जहाँ एक पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में दो छोटे बच्चों समेत आठ लोगों की जान चली गई।

यह हादसा एक पुराने मंदिर के पास हुआ, जहाँ ज्यादातर कबाड़ बीनने वाले लोग झुग्गियों में रहते थे। पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के कारण पुरानी दीवार कमजोर होकर अचानक ढह गई, जिसमें ये लोग दब गए। पीड़ितों को तुरंत सफदरजंग और एम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सभी की इलाज के दौरान या रास्ते में ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शबिबुल (30), रबिबुल (30), मुट्टू अली (45), रुबीना (25), डॉली (25), हसिबुल और बच्चों रुखसाना (6) और हसीना (7) के रूप में हुई है। घटना के बाद, पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरी झुग्गी बस्ती को खाली करा लिया है, ताकि ऐसी कोई और दुर्घटना न हो।

बारिश से दिल्ली में जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश के बाद मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। शहर में जगह-जगह जलजमाव, भरे हुए अंडरपास और भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिससे कई लोगों के वीकेंड और रक्षाबंधन के प्लान पर असर पड़ा।

सफदरजंग मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह 8:30 बजे तक 78.7 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि प्रगति मैदान में 100 मिमी बारिश हुई। हालांकि इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से राहत दी, लेकिन इसने शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी।

इसके अलावा, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी 204.50 मीटर के चेतावनी निशान के करीब पहुँच गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने बताया कि वे नदी के जलस्तर पर करीब से नजर रख रहे हैं और जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

 

उत्तराखंड आपदा: 5वें दिन भी राहत और बचाव कार्य जारी, 49 लोग अब भी लापता

 

उड़ानें भी प्रभावित, सुरक्षा के दिशानिर्देश जारी

इस बारिश ने सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि हवाई यात्रा को भी बुरी तरह प्रभावित किया। फ्लाइटराडार के डेटा के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 130 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही थीं। इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अतिरिक्त समय लेकर निकलें और अपनी उड़ान का स्टेटस चेक करके ही एयरपोर्ट जाएं।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश भी जारी किए हैं, जिसमें सावधानी से गाड़ी चलाने, बालकनी से ढीली वस्तुओं को हटाने और बिजली कड़कने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी गई है।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version