Tuesday, November 11, 2025
HomeभारतDelhi Blast: लाल किले के पास धमाके में अब तक क्या-क्या अपडेट?...

Delhi Blast: लाल किले के पास धमाके में अब तक क्या-क्या अपडेट? पुलवामा से जुड़ा क्या कनेक्शन सामने आया

सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर i20 गाड़ी दोपहर 3.19 बजे लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और सोमवार शाम 6.48 बजे बाहर निकलती दिखाई दे रही है। सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कार दरियागंज, लाल किला क्षेत्र, कश्मीरी गेट और सुनहरी मस्जिद के पास भी देखी गई है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके के मामले में जांच का दायरा पुलवामा तक फैल गया है। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालते हुए ये पता लगाया है कि जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, वो कैसे और कहां से राजधानी में दाखिल हुई। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हुई है।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जाँच के बाद उन्हें पता चला है कि विस्फोट की वजह बनी i20 कार सबसे पहले सुबह लगभग 7:30 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर देखी गई थी। बाद में सोमवार सुबह लगभग 8:13 बजे बदरपुर टोल बूथ से फरीदाबाद रोड होते हुए ये कार राजधानी दिल्ली में दाखिल हुई।

पुलवामा का कनेक्शन

लाल किला विस्फोट की जाँच में जाँचकर्ताओं की नजर पुलवामा के रहने वाले 34 वर्षीय एक शख्स पर भी है, जिसने 29 अक्टूबर को हुंडई i20 खरीदी थी। सूत्रों ने बताया कि जाँचकर्ता उसकी पहचान सार्वजनिक करने से पहले और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें सीसीटीवी कैमरों की जाँच कर रही हैं और लाल किले के पास पार्किंग स्थल तक पहुँचने से पहले हुंडई i20 से जुड़ी और डिटेंल खंगाल रही हैं।

एक सूत्र के अनुसार, ‘दिल्ली में प्रवेश करने से पहले, इसे सबसे पहले सुबह लगभग 7.30 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर देखा गया था… बाद में, यह लगभग 8.13 बजे बदरपुर टोल बूथ से दिल्ली में दाखिल हुआ। इसे आखिरी बार सुबह लगभग 8.20 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र में मोदी मिल के पास एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया।’

जांच में जुटी अलग-अलग टीमें

इस पूरी घटना पर कई जांच एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। दिल्ली पुलिस की विशेष इकाइयाँ भी सक्रिय हैं और सभी को अलग-अलग विशेष काम सौंपे गए हैं। एक टीम को दिल्ली में प्रवेश करने से पहले कार की गतिविधियों को खंगालने का काम सौंपा गया है, जबकि दूसरी टीम दिल्ली-एनसीआर के भीतर वाहन की गतिविधियों का पता लगाने के लिए फुटेज को खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: अमित शाह ने लिया घटनास्थल का जायजा, कहा- हर एंगल से होगी जांच

इस बीच, दिल्ली उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने कहा कि कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बंठिया ने कहा, ‘यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनएसजी, दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे अपराध स्थल की जाँच कर रही हैं। जाँच जारी है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जिस कार में विस्फोट हुआ था, उसमें शवों के अंग हैं। एफएसएल टीम उन्हें इकट्ठा कर रही है, तो देखते हैं कि ये कैसे जुड़ते हैं, और हम घटनाओं के सटीक क्रम का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’

शाम 6.48 में पार्किंग से निकली थी कार

सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर गाड़ी दोपहर 3.19 बजे लाल किले से सटे पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करती और सोमवार शाम 6.48 बजे बाहर निकलती दिखाई दे रही है। एक सूत्र ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि जब कार पार्किंग से निकली तो वहाँ भारी ट्रैफिक था।’ सूत्रों ने बताया कि कार दरियागंज, लाल किला क्षेत्र, कश्मीरी गेट और सुनहरी मस्जिद के पास भी देखी गई है।

वहीं, पार्किंग स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर ड्राइवर की सीट पर एक व्यक्ति पार्किंग की पर्ची लेते हुए दिखाई दे रहा है। इससे शख्स की पहचान की कोशिश की जा रही है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि कार में कुछ लोग सवार थे, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने कहा कि वे इस बात की जाँच कर रहे हैं कि क्या बाद में कोई और भी उनके साथ आया था।

गुरुग्राम के शख्स से भी पूछताछ, कई लोगों को बेची गई कार

सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार जांचकर्ताओं ने बताया कि मौजूदा जांच से वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि कार एक से अधिक बार बेची गई और अलग-अलग लोगों के पास पहुंची। आखिर में ये कश्मीर के पुलवामा के एक शख्स के पास पहुंच गई।

विस्फोट के कुछ घंटों बाद ही देर रात पुलिस ने गुड़गांव के एक शख्स से पूछताछ की, जिसके नाम पर कार पंजीकृत थी। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने जाँचकर्ताओं को बताया कि उसने गाड़ी किसी और को बेच दी थी, और फिर पुलिस ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के साथ मिलकर गाड़ी के दूसरे मालिक का पता लगाना शुरू किया।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा