Thursday, November 13, 2025
HomeभारतDelhi Blast: सरकार ने बताया 'जघन्य आतंकवादी घटना' कहा- दोषियों को न्याय...

Delhi Blast: सरकार ने बताया ‘जघन्य आतंकवादी घटना’ कहा- दोषियों को न्याय के कटघर में लाएंगे

10 नवंबर को राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट को सरकार ने जघन्य आतंकवादी घटना कहा है। सरकार ने दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने को कहा है।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार, 12 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट की निंदा की और इसे एक “जघन्य आतंकवादी घटना” करार दिया तथा अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों को न्याय के दायरे में लाने का संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने हमले में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

केंद्रीय सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रस्ताव पढ़ा। इसमें कहा गया, “देश ने 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा की गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है।”

मंत्रिमंडल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्रिमंडल ने पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करने वाले चिकित्सा कर्मियों और आपातकालीन सहायताकर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें – Red Fort Blast: धमाका घबराहट में हुआ! साजिश और बड़ी थी, दिल्ली ब्लास्ट में क्या नया अपडेट?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विस्फोट को “कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य” बताया और आंतकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराया। वहीं, दुनियाभर की सरकारों से मिली एकजुटता की भी सराहना की।

इस दौरान मंत्रिमंडल ने सुरक्षा एजेंसियों, प्राधिकारियों और नागरिकों की समय पर और समन्वित प्रतिक्रिया की। इस बैठक के बाद कहा गया कि सरकार उच्चतम स्तर पर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। सरकार ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी स्थायी प्रतिबद्धता के अनुरूप सभी नागरिकों के जीवन और कल्याण की सुरक्षा के प्रति दृढ़ है।

लाल किले के पास हुआ कार में विस्फोट

गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में विस्फोट हुआ था जिससे आसपास की कई गाड़ियों में भी आग लग गई। इस घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों से मिलने गृहमंत्री अमित शाह सोमवार रात को गए थे। वहीं, पीएम मोदी भूटान दौरे से वापस आकर अस्पताल में घायल लोगों से मिलने पहुंचे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस को इस विस्फोट में एक और कार इकोस्पोर्ट के शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने इस लाल रंग की कार का नंबर जारी किया है और इसकी तलाश कर रही है।

वहीं, इस मामले में संदेह के घेरे में आई अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी खुद को इस घटना से अलग किया है और घटना की निंदा की है। विश्वविद्यालय की तरफ से इस मामले में एक बयान जारी किया गया है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा