Tuesday, November 11, 2025
HomeभारतDelhi Blast: अमित शाह ने लिया घटनास्थल का जायजा, कहा- घटना की...

Delhi Blast: अमित शाह ने लिया घटनास्थल का जायजा, कहा- घटना की हर एंगल से होगी जांच, पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

Delhi Blast के बाद गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमित शाह ने कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जाएगी।

Delhi Blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार (11 नवंबर) शाम को लाल किले के पास कार धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। अमित शाह घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। पीएम मोदी ने घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जांच एजेंसियां दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की सभी एंगल से जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और विशेष ब्रांच के प्रमुख से बात की है और पुष्टि की कि घटनास्थल पर सभी बड़ी जांच एजेंसियां मौजूद हैं।

घटना के संबंध में क्या बोले अमित शाह?

गृह मंत्री ने कहा “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई 20 ह्युंडाई गाड़ी में एक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के कारण आसपास की कुछ गाड़ियां और कुछ मार्ग पर जा रहे लोगों के भी इंजर्ड होने के समाचार हैं। प्राथमिक सूचना मिली है कि उसमें कुछ लोग हताहत भी हुए हैं। ब्लास्ट की सूचना आते ही 10 मिनट में दिल्ली क्राइम ब्रांच, दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंची हैं। एनएसजी और एनआईए की टीम एफएसएल के साथ जांच करने का शुरू किया है। आसपास के स्थान के सीसीटीवी कैमरा और सभी चीजों की जांच के आदेश दिए गए हैं। मेरी सीपी दिल्ली से भी बात हुई है, स्पेशल ब्रांच के इंचार्ज से भी बात हुई है। सीपी दिल्ली और स्पेशल ब्रांच के इंचार्ज स्पॉट पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी जांच की जाएगी। सभी एक्शन की तुरंत जांच होकर नतीजा जो आएगा, उसे जनता के सामने रखेंगे। मैं कुछ ही देर में घटनास्थल पर जा रहा हूं और अस्पताल भी जाऊंगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा “आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।”

दिल्ली में हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें – कई खेलों का गवाह रहा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम होगा ध्वस्त, सरकार की क्या है योजना?

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा तेज की गई है और पुलिस जांच कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। प्रयागराज, अयोध्या, बनारस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर में अधिकारी ग्राउंड पर उतरे हैं।

वहीं, मुंबई, गुरुग्राम, हरिद्वार समेत देशभर के कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस की टीमें वाहनों की जांच कर रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा