Saturday, October 18, 2025
Homeभारतदिल्लीः नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, एसीबी ने मांगे...

दिल्लीः नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, एसीबी ने मांगे सबूत

नई दिल्लीः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक नोटिस जारी किया है। इसमें एसीबी ने केजरीवाल से बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के आरोपों के सबूत मांगे हैं। दरअसल केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं के बीजेपी पर यह आरोप लगाए थे कि बीजेपी उनके उम्मीदवारों को खरीदने का प्रयास कर रही है। 

एसीबी ने जो नोटिस जारी किया है उसमें आप प्रमुख अरविंंद केजरीवाल से उन 16 नेताओं के नाम देने को कहा गया है जिनको बीजेपी ने  फोन कर कथित तौर पर 15 करोड़ रूपये देकर पार्टी बदलने को कहा है।  

एलजी ने दिए थे जांच के आदेश

मामले की जांच के लिए एलजी वीके सक्सेना ने आप के नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त के आरोपों पर जांच के आदेश दिए थे। इस सिलसिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी। ज्ञात हो कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए थे कि उनके नेताओं को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनके 16 उम्मीदवारों को बीजेपी खरीद-फरोख्त का झांसा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि आप नेताओं को बीजेपी की तरफ से ऑफर आए। इसमें उनसे कहा गया कि यदि वे पार्टी बदलते हैं तो उन्हें मंत्री पद के साथ-साथ 15 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। 

वरिष्ठ नेताओं ने किया समर्थन

केजरीवाल के इस बयान का समर्थन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया। इनमें संजय सिंह समेत कई अन्य नेताओं के नाम भी शामिल हैं। हालांकि इस मामले में एसीबी की एंट्री के बाद आप और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं।

एसीबी के अधिकारी के मुताबिक, केजरीवाल के अलावा संजय सिंह और मुकेश अहलावत के आवास पर भी एसीबी की टीम भेजी गई है। इस मामले में एसीबी के आने के बाद आप के कानूनी सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने एसीबी के अधिकार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर ‘साजिश’ का आरोप लगाया।

हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नासिर ने अपने बयान में कहा कि “एसीबी के अधिकारियों को कार्यवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। वे किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। उन्हें नहीं पता है कि संजय सिंह एसीबी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहले से मौजूद हैं। यह बीजेपी द्वारा राजनीतिक ड्रामा खड़ा करने की साजिश है। जब हमने उनसे नोटिस मांगी तो वह किसी से नोटिस को लेकर निर्देश ले रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह नोटिस बीजेपी मुख्यालय से ले रहे हैं या फिर कहीं और से। “

दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी ने की थी शिकायत

दिल्ली बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने एलजी वीके सक्सेना को शिकायत लिखी थी जिसके आधार पर जांच हो रही है। इस शिकायत में पार्टी का कहना था कि “ये आरोप झूठे और निराधार हैं और भाजपा की छवि को धूमिल करने का प्रयास है और मतदान के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने का प्रयास है।”

भाजपा नेता की तरफ से यह भी दावा किया गया कि आप नेताओं द्वारा लगाए गए बिना सबूत के आरोप गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी ‘झूठी और भ्रामक खबरें फैलाकर’ दिल्ली में ‘आतंक और अशांति की स्थिति पैदा करने का प्रयास’ कर रही है।  

हालांकि शुक्रवार सुबह को एसीबी की टीम पहुंचने से पहले केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं को घर चाय के लिए बुलाया था। इस बैठक के बाद सांसद संदीप पाठक ने कहा कि उनके प्रत्याशियों के पास लगातार फोन आ रहे हैं और उन्हें पैसों का ऑफर देकर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बैठक के बाद पार्टी उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने एक्स पर लिखा कि मैं केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगा। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा