Homeभारतदिल्ली एम्स में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 दमकल गाड़ियां

दिल्ली एम्स में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 दमकल गाड़ियां

नई दिल्लीः दिल्ली एम्स में शाम में आग लग गई जिससे आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल कर्मियों की गाड़ियां पहुंची हैं। आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 10 दमकल गाड़ियां पहुंची हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना 5 बजकर 15 मिनट पर हुई। उन्होंने कहा हमने अस्पताल में 10 दमकल गाड़ियां भेजी हैं और अग्निशमन अभियान जारी है।

मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीजों और स्टाफ को प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और जहां तक हो सका नियमित चिकित्सा कार्य जारी रखे गए हैं या फिर से शुरू कर दिए गए हैं। आग से कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है लेकिन प्रभावित सुविधाओं का आकलन किया जा रहा है जिससे जल्द ही निपटा जा सके।

यह घटना एम्स परिसर में बार बार अग्नि सुरक्षा संबंधी कमजोरियों के बारे में समय-समय पर दी जाने वाली चेतावनियों के बाद हुई है। संस्थान अग्नि सुरक्षा ऑडिट कर रहा है और बचाव प्रोटोकॉल लागू कर रहा है। इसमें विद्युत प्रतिष्ठानों और अग्निशमन उपकरणों की नियमित जांच शामिल है।

एक महीने पहले हुई थी आग लगने की घटना

दिल्ली एम्स में करीब एक महीने पहले भी ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना हुई थी। उस दौरान आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि ट्रामा सेंटर में रखे एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के बाद यह घटना हुई थी। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ था।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version