Homeभारत'राहुल गांधी नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे', सीआरपीएफ ने क्यों...

‘राहुल गांधी नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे’, सीआरपीएफ ने क्यों की ऐसी टिप्पणी?

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ ने चिंता व्यक्त की है और राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वह नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक पत्र लिखकर शिकायत की है कि वह सुरक्षा टीम द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं। सीआरपीएफ के वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख ने ये पत्र लिखा है। इसमें कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भी चिह्नित किया गया है।

यह पत्र 10 सितंबर को लिखा गया जिसमें अधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी अपनी “अनिर्धारित विदेश यात्राओं” के जरिए वीवीआईपी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। इसमें उन्होंने राहुल गांधी की अपनी सुरक्षा के प्रति रवैये को लेकर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि वह नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

राहुल गांधी को दी गई है जेड प्लस सुरक्षा

गौरतलब है कि राहुल गांधी उन नेताओं में से हैं जिन्हें सबसे अधिक खतरे की आशंका है। इसलिए उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा एएसएल सुरक्षा कवर के साथ जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी।

सीआरपीएफ ने इस पत्र में गांधी की छह विदेश यात्राओं का भी जिक्र किया है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस पत्र में इस मुद्दे को गंभीर चिंता का विषय बताया गया है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से भविष्य में इन दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

सीआरपीएफ ने कहा कि इन प्रक्रियाओं का उल्लंघन होने पर वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को कमजोर करता है।

पत्र में गांधी की कई विदेश यात्राओं का भी जिक्र किया गया है जिसमें इटली, कतर, लंदन, वियतनाम जैसे देश शामिल हैं। इन यात्राओं के बारे में कहा गया कि राजनैतिक और निजी कारणों से वह यात्रा करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें – भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर रोक? मैच रद्द कराने की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

इससे पहले इसी महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी मलेशिया के पर्यटन स्थल लंगकावी में अपनी सुरक्षा टीम के बिना छुट्टियों पर गए थे। अगस्त महीने में बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अज्ञान व्यक्ति ने राहुल गांधी को अचानक गले लगाकर कंधे पर चूमा था। इससे भी सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं। इस घटना से वह भी हैरान थे।

पूर्णिया जिले में हुई थी घटना

यह घटना पूर्णिया जिले में हुई थी। राहुल गांधी यहां से अररिया जिले के निकल रहे थे। इस यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में बाइकर्स उनके साथ थे। इस रैली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ थे। इस दौरान एक युवक अचानक से आता है और राहुल गांधी के गले लगने की कोशिश करता है। राहुल गांधी इस दौरान गाड़ी का संतुलन बनाने में संघर्ष कर रहे थे और सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें – डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक चार्ली कर्क की कॉलेज कैंपस में गोली मारकर हत्या; कौन थे ये…अब तक क्या पता चला है?

इससे पहले साल 2017 में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल की विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था “राहुल गांधी बीते 2 सल में 6 विदेश यात्राओं के दौरान 72 दिन बाहर रहे हैं लेकिन उन्होंने एसपीजी कवर नहीं लिया।”

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version