Thursday, October 16, 2025
Homeखेलकूदक्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, गाजियाबाद...

क्रिकेटर यश दयाल पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, गाजियाबाद की युवती ने दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबादः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल मुश्किलों में घिर गए हैं। गाजियाबाद की एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) और महिला हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम सर्किल ऑफिसर से 21 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है। महिला ने 14 जून 2025 को पहली बार महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की थी, लेकिन थाने में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने सीएम पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाई।

एफआईआर में क्या कहा गया?

एफआईआर में युवती ने लिखा है कि वह यश दयाल के साथ पिछले पांच वर्षों से रिश्ते में थी, और उन्होंने शादी का वादा करके उसे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण किया। शिकायत में कहा कि ” यश ने मुझे अपने परिवार से मिलवाया, पति जैसा व्यवहार किया, जिससे मैंने पूरी तरह उस पर भरोसा कर लिया। लेकिन जब सच्चाई सामने आई और मैंने विरोध किया तो मुझे मारपीट व मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।”

शिकायतकर्ता के अनुसार, यश दयाल ने रिश्ते के दौरान उससे कई बार पैसे भी लिए और बाद में यह भी पता चला कि वह कई अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के झूठे रिश्तों में शामिल रहा है।

युवती ने अपने पास मौजूद चैट रिकॉर्ड्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स और तस्वीरें को साक्ष्य के रूप में पेश किया है। एफआईआर में मांग की गई है कि जांच जल्द से जल्द पूरी की जाए और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो, ताकि अन्य लड़कियों को भी ऐसे धोखाधड़ी से बचाया जा सके।

गौरतलब है कि यश दयाल ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से 15 मैच खेले और 13 विकेट लिए। अभी तक इस मामले में उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा