मुंबई: भारत के प्रमुख वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला ने बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउसों में से एक धर्मा प्रोडक्शंस में 50 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ पूनावाला के सेरेन प्रोडक्शन ने 10 अरब रुपए (लगभग 119 मिलियन डॉलर) में यह हिस्सेदारी खरीदी है।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (धर्मा) बॉलीवुड फिल्मे बनाने वाली प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है जिसने बडी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि इस डील के बाद भी करण जौहर के पद में कोई बदलाव नहीं होगा। वे कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और अपूर्व मेहता सीईओ बने रहेंगे।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, काफी समय से करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस निवेशकों का तलाश कर रहा था और इसके लिए देश के कुछ म्यूजिक कंपनियों से भी बात चली थी लेकिन बात नहीं बन पाई थी।
बता दें कि प्रोडक्शंस हाउस द्वारा हाल मे रिलीज हुए फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, इससे हाउस को काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ा है।
निवेश पर अदार पूनावाला ने क्या कहा है
अदार पूनावाला ने करण जौहर के साथ साझेदारी को लेकर उत्साह व्यक्त की है और कहा है कि उनका लक्ष्य धर्मा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
प्रेस से बात के दौरान अदार ने कहा, “मैं अपने दोस्त करण जौहर के साथ हमारे देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक के साथ पार्टनर बनकर खुश हूं। हम उम्मीद करते हैं कि हम धर्मा को आगे ले जाएंगे और आने वाले सालों में इसे और ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।”
गौरतलब है कि पूनावाला की कंपनी खुराक के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी टीका बनाने वाली कंपनी है। महामारी के दौरान एसआईआई ने भारत समेत अन्य देशों के लिए लाखों की संख्या में टीके बनाए थे।
पूनावाला के तरफ से यह निवेश तब किया गया है जब बॉलीवुड मंदी के दौर से गुजर रहा है। कोरोना काल के दौरान जब सिनेमा घर बंद हो गए थे और फिर बाजार में वैश्विक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों के एंट्री लेने के कारण बॉलीवुड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।
इस बीच बॉलीवुड के कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास नहीं कर पाई थी जिससे भी फिल्म इंडस्ट्री के लाभ में काफी कमी आई है।
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर ओडिशा-प.बंगाल में हाई अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की आशंका
पार्टनरशिप को लेकर करण जौहर ने क्या कहा है
निवेश पर सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, ‘इस निवेश से हमें कंटेंट के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन में नए रास्ते तलाशने के मौके मिलेंगे। इससे भारतीय एंटरटेनमेंट जगत का स्तर ऊपर उठेगा।’
पार्टनरशिप पर बोलते हुए करण जौहर ने कहा, ‘यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी पेश करने की क्षमता तथा दूरदर्शी व्यावसायिक रणनीतियों का आदर्श मेल है।’
बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड के एक प्रमुख निर्माता और निर्देशक हैं जिन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं। इन फिल्मों में कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम भी शामिल है।
करण को टीवी रियलिटी शो में अक्सर देखा जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर पा रही हैं।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट मे यह दावा किया गया था कि काफी लंबे समय से करण जौहर की प्रोडक्शंस हाउस निवेशकों की तलाश कर रही थी।
दावा किया गया था कि इस सिलसिले में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष समूह रिलायंस और आरपीएसजी जो म्यूजिक लेबल सारेगामा के मालिक हैं, इनसे बातचीत चली थी लेकिन उस समय निवेश को लेकर कोई डील नहीं हो पाई थी।
धर्मा प्रोडक्शन को साल 1976 में करण जौहर के पिता यश जौहर ने शुरू किया था। हाउस ने शुरुआत में ‘दोस्ताना’ (1980) और ‘अग्निपथ’ (1990) जैसे काफी हिट फिल्में दी थी।