Friday, October 17, 2025
Homeभारतघरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, कल से लागू होंगी...

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, कल से लागू होंगी नई कीमतें

नई दिल्ली: घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले यानी उज्जवला स्कीम के तहत रसोई गैस ले रहे और सामान्य श्रेणी दोनों ही ग्राहकों के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है। 

एलपीजी घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये हो जाएगी। अभी यह 803 रुपये में मिलता है। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। ऐसे ही मुंबई में सामान्य ग्राहकों के लिए सिलेंडर की कीमत 802 से बढ़कर 852 रुपये हो जाएगी। चेन्नई में यह कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये होगी।

भोपाल में 8 अप्रैल से घरेलू सिलेंडर की कीमत 808 की जगह 858 और जयपुर में 806 रुपये से बढ़कर 856 रुपये होगी। पटना में इसकी कीमत 951 रुपये होगी, जो अब तक 901 रुपये थी। ऐसे ही रायपुर में अब बढ़ी हुई कीमत 924 रुपये होगी।

इससे पहले आज ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भी दो रुपये की वृद्धि की है। हालांकि, इस बढ़ोतरी का बोझ अभी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा और इसका बोझ तेल विपणन कंपनियों द्वारा उठाया जाएगा। आधिकारिक आदेश के अनुसार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल पर क्यों बढ़े उत्पाद शुल्क?  

केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को घोषणा की गई कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपए की वृद्धि की जा रही है। हालांकि, वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के कारण दोनों ईंधनों की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी।

कच्चे तेल की कम कीमतों से इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम जैसी तेल रिफाइनिंग और मार्केटिंग कंपनियों के लिए उत्पादन लागत कम होगी और उनके खुदरा मार्जिन में वृद्धि होगी। इससे सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाए बिना उत्पाद शुल्क वृद्धि से अधिक राजस्व जुटाने में सक्षम होगी।

आदेश के अनुसार पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। इस कदम का उद्देश्य वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में चार साल के निचले स्तर पर गिरावट के कारण अधिक राजस्व प्राप्त करना है।

दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक भारत तेल की कीमतों में गिरावट के कारण लाभ में है। सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट जारी रही। दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव ने मंदी की आशंकाओं को जन्म दिया है, जिससे कच्चे तेल की मांग में गिरावट आएगी।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा