HomeभारतColdplay की सफलता पर बोले पीएम मोदी, लाइव कॉन्सर्ट की भारत में...

Coldplay की सफलता पर बोले पीएम मोदी, लाइव कॉन्सर्ट की भारत में अपार संभावनाएं

भुवनेश्वरः कोल्डप्ले वैसे तो दुनियाभर में लोकप्रिय है लेकिन भारत में भी इसकी खूब लोकप्रियता देखने को मिल रही है। इस बात का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि बीते साल जब कोल्डप्ले के टिकट ऑनलाइन मिलने शुरु हुए तो भारी भीड़ के चलते साइट क्रैश कर गई।

इसकी कीमतें भी 2,500 रूपये से शुरू होकर 10 लाख रूपये तक पहुंची थी। अब जब मुंबई और अहमदाबाद में कोल्डप्ले हो चुका है और यहां पर भारी भीड़ जुटी थी। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए विशाल क्षमता है।

ओडिशा कॉन्क्लेव में बोले मोदी

पीएम मोदी भुवनेश्वर में ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कोल्डप्ले की सफलता पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य और निजी क्षेत्रों से बुनियादी ढांचे को सुधारने की भी अपील की जिससे भारत की इकॉनमी को ग्रोथ मिले।

पीएम मोदी ने कॉन्सर्ट के संबंध में बोलते हुए कहा कि “बीते कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले की अद्भुत तस्वीरें देखी होंगी। यह दिखाता है भारत में लाइव कॉन्सर्ट के लिए कितनी गुंजाइश है।”

मोदी ने आगे कहा कि “दुनियाभर के कलाकार भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कॉन्सर्ट अर्थव्यवस्था पर्यटन को बढ़ावा देती है और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर बनाती है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट हो, कलाकारों को संवारना हो, सुरक्षा हो या अन्य व्यवस्थाएं, इन सभी क्षेत्रों में नई संभावनाएं उभर रही हैं। मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

बैंड ने अहमदाबाद में हुए आखिरी कॉन्सर्ट के बारे में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि इस शो में 1,34,0000 लोग उपस्थित थे।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version