Homeभारतदिल्ली में मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल को लेकर सीएम आतिशी ने...

दिल्ली में मंदिर और बौद्ध धार्मिक स्थल को लेकर सीएम आतिशी ने एलजी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि एलजी साहब के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाए।

आतिशी ने पत्र में लिखा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी है। कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने आगे लिखा कि धार्मिक कमेटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेजी है।

एलजी विनय कुमार सक्सेना को लिखे पत्र में आतिशी ने और क्या कहा?

अपने पत्र में आतिशी ने लिखा है कि विनय कुमार सक्सेना जी, पिछले साल तक धार्मिक समिति के सभी फैसले मुख्यमंत्री और मंत्री (गृह), दिल्ली के माध्यम से भेजे जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। निर्वाचित के रूप में जो प्रतिनिधि लगातार दिल्ली की जनता के संपर्क में रहते हैं, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे।

हालांकि, पिछले साल जारी एक आदेश में आपके कार्यालय ने विध्वंस की बात कही थी। धार्मिक संरचनाओं का मामला ‘सार्वजनिक व्यवस्था’ से संबंधित मामला है।

आतिशी का आरोप: एलजी सीएम और मंत्रियों को नजरअंदाज कर रहे हैं

आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि माननीय एलजी जी, मुख्यमंत्री और मंत्री को पूरी तरह से दरकिनार कर रहे हैं। यह निर्णय धार्मिक समिति द्वारा लिया गया है और आपके निर्देश पर।

आपकी मंजूरी से कई धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त करने के लिए दिल्ली भर में, जैसा कि आप धार्मिक संरचनाओं की सूची देख सकते हैं, कई मंदिर और बौद्ध पूजा स्थल शामिल हैं। जो दलित समुदाय के लिए पूजनीय हैं।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version