Friday, October 24, 2025
Homeभारतचीन ने भारत की सीमा के पास नया वायु रक्षा स्थल बनाया,...

चीन ने भारत की सीमा के पास नया वायु रक्षा स्थल बनाया, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा

चीन, भारत की सीमा के पास एक नए वायु रक्षा स्थल का निर्माण कर रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए इसका खुलासा हुआ है।

बीजिंगः तिब्बत में पैंगोंग झील के पूर्वी हिस्से के किनारे 2020 के सीमा संघर्षों के एक टकराव बिंदु से लगभग 110 किलोमीटर दूर निर्माण कार्य जारी है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि एक नया चीनी वायु रक्षा परिसर का निर्माण हो रहा है। इसमें कमान और नियंत्रण भवन, बैरक, वाहन शेड, गोला-बारूद भंडारण के साथ-साथ रडार पोजिशन भी शामिल है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें सबसे दिलचस्प विशेषता यह है कि इसमें मिसाइल प्रक्षेपण के लिए ढके हुए स्थान हैं। इनके बारे में माना जाता है कि वे ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लांचर (टीईएल) वाहनों के लिए वापस लेने योग्य छतों से सुसज्जित हैं। इसे ऊपर उठा सकते हैं और दाग सकते हैं।

विश्लेषकों का क्या है मानना?

खुफिया विश्लेषकों का हालांकि मानना है कि ये मजबूत आश्रय चीन की लंबी दूरी की एचक्यू-9 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) प्रणालियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इस डिजाइन की पहचान सबसे पहले अमेरिका स्थित भू-खुफिया फर्म ऑलसोर्स एनालिसिस के शोधकर्ताओं ने की थी। उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगभग 65 किमी दूर भारत के हाल ही में उन्नत किए गए न्योमा हवाई क्षेत्र के ठीक सामने गार काउंटी में इस परिसर की प्रतिकृति भी देखी थी।

इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष खुफिया एजेंसी वैंटोर से प्राप्त स्वतंत्र उपग्रह चित्रों से इस बात की पुष्टि होती है कि संदिग्ध मिसाइल प्रक्षेपण स्थलों के ऊपर स्लाइडिंग छते हैं।

इनमें से प्रत्येक इतनी बड़ी हैं कि उसमें दो वाहन रखे जा सकते हैं।

भारत-तिब्बत सीमा

29 सितंबर के वेन्टोअर सैटेलाइट चित्र में गार कंट्री में कम से कम एक प्रक्षेपण स्थल की खुली छत दिखाई गई है। इससे संभवतः नीचे रखे लांचर भी दिखाई दे रहे हैं।

ऑलसोर्स एनालिसिस ने बुधवार, 22 अक्टूबर को जारी एक नोट में कहा कि ढके हुए मिसाइल प्रक्षेपण स्थलों में हैच वाली छत है। इससे हैच खुलने पर लांचर छिपे और सुरक्षित रहते हैं। जबकि हैच से फायरिंग की जाती है।

इसमें आगे कहा गया कि यह विन्यास परिसर के भीतर टीईएल की उपस्थिति या सटीक स्थिति का पता लगाने के अवसरों को कम करता है और संभावित हमलों से बचाता है।

यह भी पढ़ें – आरएसएस के ‘पथ संचलन’ के मामले में हाई कोर्ट ने शांति समिति की बैठक का दिया निर्देश, क्या है मामला?

हालांकि भारत-तिब्बत सीमा पर ऐसी संरक्षित प्रक्षेपण स्थितियां एक नई बात है। लेकिन दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीपों पर चीनी सैन्य चौकियों पर भी ऐसी ही सुविधाओं को सूचना पहले ही दी जा चुकी है।

पैंगोंग झील के निकट दूसरी सुविधा के निर्माण के प्रारंभिक चरण की पहचान सबसे पहले जुलाई के अंत में भू-स्थानिक शोधकर्ता डेमियन सिमोन द्वारा की गई थी, हालांकि उस समय ढके हुए मिसाइल प्रक्षेपण स्थानों की प्रकृति ज्ञात नहीं थी।

एएसए विश्लेषकों द्वारा बताई गई एक अन्य विशेषता वायर्ड डेटा कनेक्शन अवसंरचना की उपस्थिति है, जिसके बारे में माना जाता है कि इसे मुख्यालय-9 वायु रक्षा प्रणाली के विभिन्न तत्वों को इसके कमांड-एंड-कंट्रोल केंद्र से जोड़ने के लिए स्थापित किया गया है। पैंगोंग झील के पास स्थित इस सुविधा के कुछ हिस्से अभी भी निर्माणाधीन हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा