Thursday, October 16, 2025
Homeभारतछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, पिछले...

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों संग मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, पिछले 3 महीनों में 35 से ज्यादा माओवादी मारे गए

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पुरंगेल के लोहा गांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम नौ नक्सली मारे गए हैं। इस घटना में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को मुखबिर से नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सुरक्षाबलों ने रात के अंधेरे में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

 गश्त के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक की फायरिंग 

मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबल गश्त पर थे, तभी नक्सलियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप नौ नक्सली मारे गए। मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक सहित अन्य हथियार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

यह मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह घटना अंदरूनी सरहदी इलाके में हुई है, जिसके कारण जवानों से ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक मारे गये नक्सलियों की अंतिम संख्या स्पष्ट नहीं है।

गौरव राय ने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।

घटनास्थल पर फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही सही आंकड़े का पता चलेगा कि कितने माओवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुरक्षाबल सर्च पर निकले थे, तो उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बस्तर डिवीजन में माओवादियों की गतिविधि है। इसके बाद मंगलवार की सुबह 10.30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई और दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलियां चलीं।

इससे पहले, 29 अगस्त को ‘एंटी नक्सल’ ऑपरेशन के तहत नारायणपुर-कांकेर सीमा पर नक्सलियों और पुलिस के बीच एक मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ नारायणपुर-कांकेर सीमा पर हुई थी, जहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और तीन नक्सलियों को मार गिराया था।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा, 2024 के मानसून के दौरान पिछले 2-3 महीनों में 35 से ज्यादा माओवादी मारे गए हैं। बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इस कार्रवाई की वजह से उनमें से बहुत से ने आत्मसमर्पण भी किया है।

–आईएएनएस इनपुट के साथ

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा