Chhattisgarh High Court Junior Judical Assistant Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत कुल 133 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर है। इस दिन शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
वहीं, इस भर्ती हेतु फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 25 नवंबर तय की गई है। आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो संशोधन 26-28 नवंबर के बीच कर सकेंगे। 28 नवंबर को शाम 5 बजे तक संशोधन कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गई है। वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा आयु में कुछ छूट भी दी गई है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना में दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में निकली इस भर्ती हेतु जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट और जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के 124 पदों पर भर्ती होगी तो वहीं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के लिए नौ पदों पर भर्ती की जाएगी।
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर कोर्स में एक साल का आईटीआई या अन्य कोई डिप्लोमा भी अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें – RRB NTPC ने नॉन टेक्निकल पदों पर निकाली हजारों भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी मांगा गया है।
इस भर्ती हेतु अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क?
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
अभ्यर्थी यह शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जमा कर सकेंगे। इस भर्ती हेतु परीक्षा की तारीख 4 जनवरी तय की गई है। वहीं, इसके लिए एडमिट कार्ड 29 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू, 8 नवंबर तक करें आवेदन
ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह भर्ती सुनहरा अवसर है। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

