Thursday, October 16, 2025
Homeभारतकेंद्र सरकार ने कानूनी मामलों पर 2023-24 में खर्च किए 66 करोड़,...

केंद्र सरकार ने कानूनी मामलों पर 2023-24 में खर्च किए 66 करोड़, 10 साल में 400 करोड़ से ज्यादा खर्च

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 2023-24 में अदालत से जुड़े मामलों पर 66 करोड़ रुपये खर्च किए, जो पिछले साल की तुलना में 9 करोड़ रुपये ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल (2014-2024) के दौरान सरकार का कानूनी खर्च 400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।

लोकसभा में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2014-15 से कानूनी खर्च लगातार बढ़ रहा है, हालांकि कोविड-19 महामारी के दौरान दो वर्षों में इसमें थोड़ी कमी आई थी।

2014-15 में सरकार ने 26.64 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो अगले साल बढ़कर 37.43 करोड़ रुपये हो गया। अब तक यह कुल मिलाकर 409 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।

‘राष्ट्रीय मुकदमा नीति’ की तैयारी में सरकार

सरकार अब एक नई “राष्ट्रीय मुकदमा नीति” (National Litigation Policy) बनाने पर काम कर रही है, जिससे अदालतों में लंबित मामलों को तेजी से निपटाया जा सके। इस नीति का प्रारंभिक मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

यह नीति दस्तावेज पिछले कुछ वर्षों में कई संशोधनों से गुजरा है, और इसके ढांचे पर विभिन्न सरकारों द्वारा लगातार चर्चा की जाती रही है।

 

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा