ओटावाः ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ न्यूज पोर्टल ने कनाडा द्वारा बैन किए जाने के बाद मीडिया स्वतंत्रता और पारदर्शिता की वकालत करते हुए संगठन ने शुक्रवार को अपने समर्थन में आवाज उठाई। कनाडा के इस कदम को लेकर मीडिया संस्थान ने कहा कि वे अपने स्वतंत्रता और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर कायम रहेंगे और महत्वपूर्ण कहानियां और आवाजें जनता तक पहुंचाते रहेंगे।
‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने इस प्रतिबंध को “मीडिया स्वतंत्रता के लिए एक चुनौती” बताया। उन्होंने कहा कि हम सच्चाई और आवश्यक कहानियों को जनता तक पहुँचाने के अपने मिशन पर अडिग हैं।
यह प्रतिबंध तब लगाया गया जब ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण किया, जिसमें भारत-कनाडा के राजनयिक तनाव और कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद पर चर्चा की गई थी। भारत ने इस कदम को लेकर गहरी असहमति जताई, इसे कनाडा की “स्वतंत्रता के प्रति दोहरे मापदंड” के रूप में देखते हुए कहा कि यह एक हैरानी भरा कदम है।
‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ ने बयान में क्या कहा?
‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के बयान में कहा गया, “कनाडा सरकार के आदेश के तहत हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स और पेज पर प्रतिबंध हमारे टीम के लिए और उन लोगों के लिए कठिनाई भरा है जो स्वतंत्र और खुले पत्रकारिता का समर्थन करते हैं।”
मीडिया संस्थान ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, कनाडा सरकार ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हमारे साक्षात्कार और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सोशल मीडिया पर दिखाने पर रोक लगा दी है। यह न केवल हमारी टीम के लिए बल्कि उन सभी के लिए कठिन समय रहा है, जो स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्य को मानते हैं।
इन प्रतिबंधों के बावजूद, आपका अटूट समर्थन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहा। चाहे वह अन्य प्लेटफार्मों पर हमारे कवरेज को साझा करना हो, प्रेस स्वतंत्रता को लेकर आपकी चिंता व्यक्त करना हो, या हमारा हौसला बढ़ाना हो—हर प्रयास ने हमारे लिए अहम भूमिका निभाई है।
हम अपने समुदाय द्वारा दिखाए गए एकजुटता और सूचना की स्वतंत्रता, साथ ही विभिन्न दृष्टिकोणों तक दर्शकों की पहुंच के अधिकार को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। बाधाओं की परवाह किए बगैर हम अपने उद्देश्य में अडिग हैं और महत्वपूर्ण कहानियां और आवाजें जनता तक पहुंचाते रहेंगे।
Statement from The Australia Today:
We at @TheAusToday would like to extend our heartfelt gratitude to every #news outlet, #journalist, and #supporter who stood by us during a challenging time. The recent restriction and ban on our interview with Indian External Affairs Minister… pic.twitter.com/53UTd5Le19— The Australia Today (@TheAusToday) November 7, 2024
भारत ने कनाडा पर लगाया दोहरे मापदंड का आरोप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने कहा कि इस प्रतिबंध के बाद कनाडा ने एक बार फिर अपनी स्वतंत्रता के प्रति दोहरे मापदंड को उजागर किया है। उनके अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडा पर बिना सबूत आरोप लगाने का मुद्दा उठाया और कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी को “अस्वीकार्य” बताया। इसके साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को राजनीतिक स्थान दिया गया है।
इन घटनाओं के बाद, भारत और कनाडा के बीच संबंधों में और भी तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कनाडा का यह कदम दोनों देशों के राजनयिक संबंधों में बढ़ती खटास को दर्शाता है।