टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को उस समय सभी को चौंका दिया जब ये खबर आई कि वे चीन के दौरे पर हैं। चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से भी उन्होंने मुलाकात की। भारत के लोगों के लिए यह खबर इसलिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि मस्क के पिछले हफ्ते भारत आने की चर्चा थी। हालांकि, अचानक तब मस्क ने 20 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि वे अभी भारत नहीं आ सकेंगे। उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से, टेस्ला के कुछ दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी। मैं इस साल के अंत में होने वाली यात्रा के लिए उत्सुक हूं।'

ये बात आई-गई हो गई लेकिन मस्क जब रविवार को अचानक चीन पहुंच गए तो एक बार फिर उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई। आखिर एलन मस्क के इस चीन दौरे का क्या मतलब है, मस्क क्या हासिल करने चीन आए हैं...इसे लेकर भी चर्चा चल रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्क चीन में टेस्ला कारों में ऑटो ड्राइविंग मोड को शुरू कराने पर चर्चा के लिए बीजिंग आए हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क चीन में फुल सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) को सक्षम बनान चाहते हैं और फिर अपने कार टेस्ला से संबंधित एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए यहां एकत्र किए गए डेटा को विदेशों में ट्रांसफर करना चाहते है। फुल सेल्फ ड्राइविंग अमेरिका सहित कुछ देशों में उपलब्ध है लेकिन चीन में ये मौजूद नहीं है।

खास बात ये भी है कि चीन टेस्ला का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। अन्य कार निर्माता जैसे एक्सपेंग (Xpeng) का मुख्यालय भी चीन के ग्वांगझू (Guangzhou) में है। एक्सपेंग भी अपनी कारों में टेस्ला की तरह सेल्फ-ड्राइविंग फंक्शन पर काम कर रहा है और टेस्ला का बड़ा प्रतिद्वंद्वी है।

मुसीबत में मस्क को चीन की आई याद!

टेस्ला ने हाल ही में इस साल के पहले तीन महीनों में ऑटोमोटिव बिक्री में 13% की गिरावट के साथ 17.3 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की है। टेस्ला की कुल बिक्री में 9% की गिरावट आई है, जबकि इसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 2.51 बिलियन डॉलर की तुलना में तेजी से गिरकर 1.13 बिलियन डॉलर हो गया। 2024 में अब तक इसके शेयर की कीमत में भी 32% तक गिर चुकी है।

इन सबके बीच मस्क के चीनी दौरे पर दिए बयान दिलचस्प हैं। एलन मस्क ने कहा है कि वह चीन के बहुत बड़े फैन हैं और उनके यहां कई प्रशंसक हैं। चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्द्धन परिषद के अध्यक्ष रेन हॉन्गबिन के साथ रविवार को एक बैठक के दौरान उन्होंने ने यह बात कही। मस्क ने इस बारे एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर जानकारी दी जिसे काफी लोगों ने साझा किया है। उन्होंने कहा, 'मैं चीन का बहुत बड़ फैन हूं। मुझे यह कहना पड़ेगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'चीन में मेरे भी बहुत सारे फैन हैं। दोनों तरफ से भावनाएं एक सी हैं।' चीनी टीनी चैनल सीसीटीवी न्यूज के अनुसार लि कियांग ने कहा, 'चीन में टेस्ला का कारोबार चीनी-अमेरिकी आर्थिक एवं व्यापार सहयोग का सफल उदाहरण है।'

दूसरी ओर चीन के लोगों के कठिन परिश्रम और सोच की तारीफ करते हुए मस्क ने कहा, 'टेस्ला की शंघाई गीगीफैक्ट्री कंपनी की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली इकाइयों में है। टेस्ला चीन में सहयोग बढ़ाना चाहती है ताकि दोनों पक्षों को और ज्यादा लाभ मिल सके।'