नई दिल्ली: ईरान द्वारा स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग पर मिसाइल हमले के बावजूद तेल-अवीव का शेयर बाजार गुरुवार को 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो दिखाता है कि इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच निवेशकों का भरोसा घरेलू शेयर बाजार पर बना हुआ है।
इजराइल की लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह ईरान द्वारा इजराइल पर 25 मिसाइलों से किए गए नए अटैक में तेल-अवीव स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।
हालांकि, इस मिसाइल हमले का इजराइली शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं हुआ, बल्कि वहां का स्टॉक मार्केट 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। तेल-अवीव स्टॉक एक्सचेंज का ऑल शेयर इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,574 पर बना हुआ है।
इसके अलावा, अन्य मुख्य इंडेक्स जैसे टीए -35 और टीए-125 भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर क्रमश: 2,810 और 2,850 पर बने हुए हैं।
ईरान से जंग शुरू होने के बाद से तेजी
इजराइली स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स टीए 125 में 13 जून को ईरान और इजराइल के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से ही तेजी देखी जा रही है और इस दौरान यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़ चुका है।
जून में अब तक इस इंडेक्स में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, मई में इसमें 6.55 प्रतिशत और अप्रैल में 4.53 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के मिसाइल हमलों में दक्षिणी इजराइल में मौजूद एक बड़े हॉस्पिटल को भी नुकसान पहुंचा है। इस ईरानी हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी इजराइल के बीर्शेबा में सोरोका अस्पताल पर हमले के बाद ईरान को "भारी कीमत चुकानी पड़ेगी", जबकि रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि सेना को ईरान पर हमले "तेज" करने का आदेश दिया गया है।