नई दिल्लीः 1 जुलाई यानी आज से पैन, एटीएम, टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट, क्रेडिट कार्ड आदि में काफी बदलाव हो रहे हैं। नया पैन कार्ड बनवाने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

इससे पहले जन्म प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेजों से पैन कार्ड बन जाता था। इसी तरह के कुछ अन्य बदलाव हुए हैं जिनको जानना नागरिकों के लिए जरूरी है। आज से हुए इन बदलावों के बारे में चर्चा करेंगे। 

तत्काल ट्रेन बुकिंग 

अब से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, 15 जुलाई से ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकटों के लिए डबल ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसके लिए मोबाइल पर एक ओटीपी भी भेजा जाएगा। 

इस बीच भारतीय रेलवे ने आज से टिकट के किराये में भी मामूली बढ़ोतरी की है। इसके तहत नॉन एसी कोच में एक पैसा प्रति किमी और एसी कोच के लिए दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है।  

आईटीआर फाइलिंग डेट 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आईटीआर फाइल करने की भी अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसे 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों को आईटीआर फाइल करना है, उनके पास 46 दिनों का अतिरिक्त समय होगा। 

हालांकि, जल्दी आईटीआर फाइल करने पर वेबसाइट में आने वाली तकनीकी खामियों से बचा जा सकता है क्योंकि अक्सर आखिरी समय में अधिकतर लोग आईटीआर फाइल करते हैं जिससे वेबसाइट में तकनीकी समस्याएं देखने को मिलती हैं। 

क्रेडिट कार्ड बदलाव

एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में कुछ बदलाव कर रहे हैं। एसबीआई अपने चुनिंदा प्रीमियम कार्ड जैसे एसबीआई एलीट, माइल्स एलीट और माइल्स प्राइम का उपयोग करके हवाई टिकट खरीदने पर दी जाने वाली दुर्घटना बीमा सुविधा को बंद कर रहा है। 

एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक भी कुछ चुनिंदा लेनदेन पर बदलाव करेंगे। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अगर किराया देने या ऑनलाइन कौशल आधारित खेलों 10 हजार रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो एक प्रतिशत लेनदेन शुल्क लगाया जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 4,999 रुपये होगी। 

इसके अलावा मासिक जरूरतों के लिए 50 हजार से अधिक खर्च करते हैं तब भी यह शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, बीमा लेनदेन इस मामले में अपवाद हैं। इसके अलावा यदि एक ही लेनदेन में 10 हजार से अधिक लोड करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो एक प्रतिशत शुल्क लगेगा। 

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक भी एटीएम से होने वाले लेनदेन के लिए बैंक से अतिरिक्त चार्ज लेने पर विचार कर रही है। बैंक से पहले पांच बार एटीएम से पैसा निकालना बिल्कुल मुफ्त है। इसके बाद 23 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 

वहीं, अगर यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम इस्तेमाल नहीं करते हैं तो मेट्रो सिटीज के लिए तीन बार और छोटे शहरों के लिए पांच बार पैसे निकालना मुफ्त है। इसके बाद 23 रुपये और साढ़े 8 रुपये प्रति लेनदेन पर देने होंगे। 

इसी तरह कुछ अन्य बैंकों ने क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ बदलाव किए हैं।

पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल

वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने आज से पुराने वाहनों को ईंधन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। ऐसे में जिन वाहनों की समयसीमा समाप्त हो चुकी है, उन्हें डीजल-पेट्रोल नहीं मिल सकेगा। 

पुराने वाहनों की पहचान के लिए ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। दिल्ली के सभी 520 डीजल और पेट्रोल स्टेशनों पर लगाए गए हैं। ये कैमरा स्टेशनों पर जाने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर को अपने आप खीचेंगे और उनका पंजीकरण पता चलेगा।

ट्रेन डिपार्चर से आठ घंटे पहले तैयार होगा चार्ट 

भारतीय रेलवे अभी टिकटों को लेकर रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन निकलने से चार घंटे जारी करती है। हालांकि, अब इसका समय आठ घंटे तय कर दिया गया है। इससे यात्रियों के पास विकल्प होगा कि वह दूसरी व्यवस्था कर सकें।