बजट 2024: क्या सस्ता हुआ और किसके बढ़ेंगे दाम, सोने-चांदी को लेकर क्या हुआ ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

बजट 2024 के ऐलान के बाद मोबाइल बैट्री, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, लीथियम बैटरी,प्लेटिनम, रसायन पेट्रो केमिकल और जूते चप्पल भी सस्ते हुए हैं।

एडिट
items became cheaper in Budget 2024 which increased in price what announced regarding gold silver see complete list

बजट 2024 (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से मंगलवार को बजट 2024 पेश कर दिया गया है। इस बजट में हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ ऐलान किया गया है जिससे कुछ चीजें महंगी हुई है तो कुछ चीजों के दाम कम हुए हैं।

ऐसे में इस बजट से कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं और किन चीजों के दाम बढ़े हैं, आइए जान लेते हैं। आम बजट के ऐलान के बाद टीवी, स्मार्टफोन, गैस, मछलियों का चारा और प्रयोगशाला में विकसित हीरे जैसी कुछ चीजें हैं जो अब सस्ती हो जाएगी।

वहीं जिन चीजों के दाम बढ़ें है उनमें सिगरेट, हवाई यात्रा और कपडों की लागत, प्लास्टिक उत्पाद आदि शामिल है। आम बजट के ऐलान में कैंसर की तीन दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाए गए हैं जिससे ये सस्ती हो जाएंगी।

यही नहीं आम बजट की घोषणा के बाद एक्सरे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर भी सस्ते हो जाएंगे। बजट 2024 में महंगी और सस्सी चीजों की लिस्ट नीचे दी गई है, आइए इसे प्वाइंट के जरिए समझने की कोशिश करते हैं।

सस्ते हुए हैं ये सामान

- मोबाइल, फोन चार्जर और मोबाइल एक्सेसरीज पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 फीसदी कर दी गई है।
- सोने और चांदी पर भी सीमा शुल्क घटाया गया है और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी कर दिया गया है।
- फेरो निकेल और ब्लिस्टर कॉपर जैसे मेटल पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी को हटा दिया है।
- 25 महत्वपूर्ण खनिजों के कस्टम ड्यूटी पर भी पूरी तरह से छूट दी गई है।
- झींगा और मछली के चारे पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है और इसे घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।
- चमड़े के सामान भी सस्ते हुए है क्योंकि इनके भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है।

इसके अलावा बजट 2024 के ऐलान के बाद मोबाइल बैट्री, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, लीथियम बैटरी, इंपोर्टेड ज्वैलरी, रसायन पेट्रो केमिकल और जूते चप्पल भी सस्ते हुए हैं।

सोने-चांदी को लेकर यह हुआ ऐलान

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी के बेसिक कस्टम ड्यूटी को चार फीसदी तक घटाने का ऐलान किया है। बजट के ऐलान से पहले सोने-चांदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी थी जो अब छह फीसदी हो गई है।

ऐसे में बजट के ऐलान के बाद सोने-चांदी के कीमतों में गिरावट देखी गई है। घोषणा के बाद सोने की कीमत करीब दो हजार रुपए तक लुढ़का है और चांदी में तीन हजार रुपए से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

ये चीजें हुईं महंगी

- बजट के ऐलान के बाद हवाई सफर और सिगरेट महंगा हो जाएगा।
- दूरसंचार उपकरणों के कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।
- प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है जिससे यह महंगा हो गया है।
- अमोनियम नाइट्रेट पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है और इसे 7.5 से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।

इसके अलावा इंपोर्टेड गार्डन छाते और प्रयोगशाला के रसायन भी महंगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article