भारतीय रेलवे एयरलाइन की तर्ज पर लागू करेगा सामान ले जाने का नियम, अधिक सामान पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क

भारतीय रेलवे अब एयरलाइन्स की तर्ज पर सामान ले जाने के नियम लागू करने की योजना बना रहा है। ये पहले मुख्य स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

indian railway to implement luggage carrying rules like airlines

भारतीय रेलवे Photograph: (ग्रोक/आईएएनएस)

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सफर के दौरान सामान ले जाने को लेकर कड़े नियम लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत अब एयरलाइन्स की भांति रेलवे स्टेशनों पर भी आपके द्वारा ले जाए जा रहे सामान की जांच की जा सकती है। 

रेलवे के इन प्रस्तावित नियमों के अनुसार, रेल यात्रियों को अब यात्रा के दौरान अपने सामान का वजन कराना पड़ सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना को प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहले लागू किए जाने की संभावना है। अगर रेल यात्री तय सामान से ज्यादा ले जाते हैं तो उन्हें एयरलाइन्स की भांति ही यहां पर भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। 

मुख्य स्टेशनों पर लागू करने की योजना

शुरुआती चरण में इसे प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ, इटावा, मिर्जापुर में लागू किया जा रहा है। रेलवे के नियमों के मुताबिक, हर कोच के लिए सामान ले जाने की सीमा अलग-अलग होती है। 

फर्स्ट एसी की श्रेणी में यात्री 70 किलोग्राम वजन तक सामान ले जा सकते हैं। इससे ज्यादा सामान ले जाने पर उनसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। वहीं, सेकंड एसी के यात्रियों को 50 किलोग्राम वजन तक सामान ले जाने की अनुमति है। 

इसी तरह थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए यह सीमा 40 किलोग्राम है। इससे ज्यादा वजन का सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए सामान ले जाने की अधिकतम सीमा 35 किलोग्राम है। 

रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रयागराज वाणिज्यिक प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के हवाले से लिखा कि रेलवे द्वारा यह कदम उठाने का उद्देश्य लंबी दूरी के यात्रियों को अधिक कुशल और आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करना है। 

गौरतलब है कि प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके लिए 960 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसका उद्देश्य स्टेशन को एक आदर्श रेल केंद्र में बदलना है। यहां पर यात्रियों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिनमें हाई वाई-फाई स्पीड, प्रतीक्षालय आदि सुविधाएं होंगी। 

वहीं, यहां पर सिंगल ब्रांड स्टोर भी शुरू किए जाएंगे, जिससे यात्रियों को सामान खरीदने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article