मिनियापोलिस (अमेरिका): गुंजन केडिया 'यूएस बैनकॉर्प' की अगली मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगी। कंपनी की ओर से यह घोषणा की गई है। इस तरह वे इस बैंक के इतिहास में पहली महिला होंगी जो सीईओ का पद संभालेंगी। केडिया अभी यूएस बैनकॉर्प की अध्यक्ष हैं। वे 15 अप्रैल को शेयरधारकों की वार्षिक बैठक के बाद सीईओ का पद संभालेंगी। वह कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) में भी शामिल होंगी।
54 साल की केडिया कंपनी में इस तरह अब एंडी सेसेरे (Andy Cecere) का स्थान लेंगी। सेसेरे अब कंपनी में कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका में होंगे। सेसेरे 2017 से सीईओ हैं और बोर्ड का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।
सेसेरे ने एक बयान में कहा, 'यह एक जबरदस्त सम्मान और विशेषाधिकार है जिसे मैं बहुत महत्व देता हूं और मेरा मानना है कि गुंजन की इस भूमिका में गर्मजोशी से स्वागत करने का यह सही समय है, जिसे मैं लगभग आठ वर्षों से संभाल रहा हूं।'
गुंजन के पास तीन दशकों का अनुभव
केडिया के पास फाइनेंसियल इंडस्ट्री में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। वह 2016 में यू.एस. बैनकॉर्प में शामिल हुईं और कंपनी के राजस्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूएस बैनकॉर्प में शामिल होने से पहले केडिया ने स्टेट स्ट्रीट (State Street) और बीएनवाई मेलन (BNY Mellon) में वैश्विक कार्यकारी (Global Executive) के पद पर रह चुकी हैं। इसके अलावा वे मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey & Company) और पीडब्ल्यूसी (PwC) में भी काम कर चुकी हैं।
केडिया बेहतर नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं। वे अमेरिकी बैंकर की "बैंकिंग और वित्त में सबसे शक्तिशाली महिलाओं" की सूची में सात बार शामिल की जा चुकी हैं। साथ ही बैरन की "अमेरिकी फाइनांस में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं" की सूची में भी उन्हें दो बार शामिल किया गया है।
केडिया ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा कि वे ईमानदारी और नवीनता के प्रति प्रतिबद्धता जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'हम ईमानदारी की एक ठोस नींव बनाएंगे और आगे बढ़ने के लिए व्यापार के सही तरीके पर काम करते जाएंगे।'