ब्रिटेन के सबसे अमीरों में फिर शामिल हुए भारतीय मूल के गोपीचंद हिंदुजा, पिछले 6 साल से हैं लगातार टॉप पर

एडिट
Gopichand Hinduja of Indian origin once again joins Britain richest people has been on top continuously for last 6 years

गोपीचंद हिंदुजा और हिंदुजा ग्रुप (फोटो- IANS/ X@hindujagroup)

लंदन: ब्रिटेन में रहने वाले सबसे अमीरों की सूची मे हिंदुजा समूह के अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा ने टॉप किया है। यूके की संडे टाइम्स ने यह रिच लिस्ट जारी की है, जिसमें वहां रह रहे एक हजार अमीर व्यक्तियों या परिवारों की जानकारी दी गई है।

इस लिस्ट को तैयार करने के लिए यूके में रहने वाले अमीरों की कुल संपत्ति को आधार बनाया जाता है। मिरर के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब गोपीचंद हिंदुजा ने टॉप किया है, बल्कि वे लगातार छह सालों से सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में शामिल होते आ रहे हैं।

इनकी संपत्ति 2024 में लगभग £2.196 बिलियन बढ़ गई और वर्तमान में यह £37.196 बिलियन है। वे हिंदुजा समूह और हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वे हर सेक्टर जैसे ट्रक, लुब्रिकेंट्स, बैंकिंग और केबल टेलीविजन के कारोबार में सक्रिय हैं।

कौन हैं गोपीचंद हिंदुजा

गोपीचंद हिंदुजा जिन्हें कारोबारी जगत में 'जीपी' के नाम से जाना जाता है, उनका जन्म 1940 में हुआ था। उनके पिता का नाम परमानंद दीपचंद हिंदुजा था जो भारत के सिंध के रहने वाले थे।

उन्होंने साल 1914 में अपने फैमिली बिजनेस को शुरू किया था। हिंदुजा समूह की आधिकारिक साइट के मुताबिक, गोपीचंद हिंदुजा ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है। उनके ही कारण कंपनी का कारोबार भारत और मध्य पूर्व से शुरू होकर आज एक मल्टी बिलियन डॉलर कंपनी बन गई है।

साल 1959 से गोपीचंद अपने फैमिली बिजनेस में लगे हुए हैं। इनके तीन और भाई है। पिछले साल बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद वे कंपनी के अध्यक्ष पद को संभाले। गोपीचंद और उनके दूसरे भाई इस पूरे कारोबार को देखते हैं, जबकि पूरी दुनिया में फैले बिजनेस को सभी चारों ने संभाल रखा है।

कैसा था गोपीचंद हिंदुजा का बचपन

87 साल के गोपीचंद हिंदुजा ने साल 1959 में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है। उन्होंने वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से कानून की मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी हासिल की है। यही नहीं उन्हें रिचमंड कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र की मानद डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है।

वहीं अगर बात करें कि यूके में दूसरा सबसे अमीर कौन है तो इस लिस्ट में ब्रिटिश अमेरिकी व्यवसायी और परोपकारी लियोनार्ड ब्लावतनिक का नाम आता है। उनकी संपत्ति £621 मिलियन बढ़ गई और अब £29.246 बिलियन हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article