रिश्वत मामले में गौतम अदानी और भतीजे सागर अदानी को अमेरिकी नियामक एजेंसी SEC ने भेजा समन

गौतम अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को 2000 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है।

एडिट
गौतम अदानी, गौतम अदानी रिश्वत मामला, अमेरिकी नियामक एसईसी, गौतम अदानी को समन, Adani bribery case, Gautam Adani, Sagar Adani, SEC, department of justice, solar energy contracts, Adani Energy, Adani Green Energy

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (फोटो- IANS)

न्यूयॉर्क: अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी को ₹2,000 करोड़ के कथित रिश्वत मामले में समन जारी किया है। एसईसी ने अदानी को उनपर लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए तलब किया है।

एसईसी ने यह समन 21 नवंबर को जारी किया था जिसमें कहा गया, "इस समन की प्राप्ति के 21 दिनों के भीतर (जिस दिन यह आपको मिला, उसे छोड़कर), आपको शिकायत का जवाब देना होगा या संघीय सिविल प्रक्रिया नियम 12 के तहत कोर्ट में अपील दायर करनी होगी। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके खिलाफ डिफॉल्ट जजमेंट पारित किया जाएगा और शिकायत में मांगे गए राहत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।"

गौतम अदानी पर क्या हैं आरोप?

न्यूयॉर्क के संघीय अभियोजकों ने बुधवार को आठ लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को ₹2,000 करोड़ से अधिक की रिश्वत दी, ताकि लाभदायक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए जा सकें।

अदानी ग्रुप ने अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजी) और एसईसी द्वारा लगाए गए आरोपों को "निराधार" बताते हुए खारिज किया है। ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा, "हम हर संभव कानूनी कदम उठाएंगे। अदानी ग्रुप हमेशा बेहतर गवर्नेंस, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हम अपने हितधारकों, साझेदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम कानून का पालन करने वाला संगठन हैं।"

अदानी ग्रुप के सीएफओ का बयान

अदानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह ने एक्स पर कहा, "हमें इसकी जानकारी दो दिन पहले मिली। हालांकि, फरवरी 2024 के 144ए ऑफरिंग सर्कुलर में हमने इस रिस्क फैक्टर का जिक्र किया था। यह हमारे किसी पोर्टफोलियो कंपनी या उनकी सहायक कंपनियों द्वारा वार्षिक परिणामों के बाद पहली सार्वजनिक पेशकश थी।"

सिंह ने यह भी कहा कि समूह की 11 सार्वजनिक कंपनियों में से किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने लिखा, "इन कानूनी फाइलिंग्स में किसी भी सार्वजनिक कंपनी या उसकी सहायक कंपनियों पर कोई आरोप नहीं है।"

एसईसी और अमेरिकी न्याय विभाग  के आरोप

अभियोजन के अनुसार, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अमेरिकी और विदेशी निवेशकों से ₹16,500 करोड़ जुटाए। इन निवेशों को गलत और भ्रामक जानकारी के आधार पर हासिल किया गया, जिसमें कंपनी ने अपने एंटी-कॉरप्शन और एंटी-ब्राइबरी प्रयासों के बारे में झूठे दावे किए।

एसईसी का आरोप है कि 2021 में, अदानी ग्रीन के संस्थापक गौतम अदानी और कार्यकारी निदेशक सागर अदानी ने ₹750 मिलियन के बॉन्ड ऑफरिंग के दौरान रिश्वत देकर सरकारी अधिकारियों से अनुबंध प्राप्त किए। इस दौरान, निवेशकों को यह बताया गया कि अदानी ग्रीन के किसी भी अधिकारी ने रिश्वत नहीं दी और कंपनी ने एंटी-ब्राइबरी कानूनों का पूरी तरह पालन किया। एसईसी का दावा है कि अदानी ग्रीन ने निवेशकों और अंडरराइटर्स को यह विश्वास दिलाया कि उनके पास मजबूत एंटी-करप्शन प्रक्रिया है और वे अच्छे कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए भारत में अग्रणी हैं।

अमेरिकी न्याय विभाग ने अपने आरोप में कहा है कि अदानी ग्रीन के अधिकारियों ने भारत में सरकारी अधिकारियों को अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत दी। इसके आधार पर उसने एक आपराधिक जांच शुरू की है, जबकि एसईसी ने सिविल जांच की प्रक्रिया शुरू की है।

एसईसी का कहना है कि अदानी ग्रुप ने 2020 से 2024 के बीच अमेरिकी सिक्योरिटीज एक्ट का उल्लंघन किया। डीओजी ने अडानी ग्रीन के तीन निदेशकों को अब तक समन जारी नहीं किया है, लेकिन यह मामला गंभीर कानूनी परिणामों की ओर इशारा करता है।

अदानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे नियामकीय अनुपालन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि ये आरोप उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article