मेट्रो शहरों में शुरू होगी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी, पायलट प्रोजेक्ट पर हो रहा है विचार: रिपोर्ट

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम जैसे कुछ राज्यों में भी केवल कुछ समय के लिए शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू की गई थी जो सफल रही थी।

एडिट
E-commerce companies like Swiggy and Zomato may soon start online delivery of liquor, pilot project being considered says Report

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

नई दिल्ली: ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो जल्द ही देश के कई राज्यों में शराब की होम डिलीवरी शुरू कर सकती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनियां बीयर, वाइन और लिकर जैसे कम अल्कोहल वाले शराब की डिलीवरी शुरू कर सकती हैं। इस तरह की सेवा देने के लिए नई दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राजों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट को लेकर विचार किया जा रहा है।

अधिकारी फिलहाल शराब की डिलीवरी की अनुमति देने के फायदे और नुकसान पर विचार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फिलहाल शराब की ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही है।

2020 से शुरू हुई थी शराब की ऑनलाइन डिलीवरी

स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों ने साल 2020 में ऑनलाइन शराब की डिलीवरी शुरू की थी। यह सेवा कोरोना काल के लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था। लॉकडाउन के दौरान इन कंपनियों के व्यापार के प्रभावित होने के कारण सरकार की मंजूरी के बाद ये सेवा चालू की गई थी।

रांची में शुरू हुई थी सेवा

कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान स्विगी ने झारखंड सरकार की मंजूरी के साथ रांची में अपनी शराब डिलीवरी की सेवा शुरू की थी जिसे देखते हुए जोमैटो ने भी यह सर्विस चालू किया था।

उस समय जोमैटो ने रांची के साथ झारखंड के अन्य शहरों में भी विस्तार करने की योजना बनाई थी। दोनों कंपनियों ने उस समय प्रमुख महानगरों में अधिकारियों से बातचीत भी शुरू की थी लेकिन मंजूरी मिलने में हफ्तों से महीनों तक का समय लग गया था।

चक्रवात के कारण ओडिशा में नहीं शुरू हो पाई थी सेवा

उस दौरान ओडिशा में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना बनाई गई थी लेकिन चक्रवात अंफान के कारण इसे रोकना पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान कुछ और राज्य जैसे महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में भी कुछ समय के लिए शराब की ऑनलाइन डिलीवरी चालू की गई थी जो सफल रही थी।

फिलहाल ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी है और इस सेवा के कारण यहां के ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों की ब्रिकी में 20 से 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।

जानकारों ने क्या कहा है

इंडस्ट्री से जुड़े एक एक्जिटिव ने कहा है कि इस तरह से शराब के ऑनलाइन डिलीवरी के कारण बड़े शहरों में बढ़ती प्रवासी आबादी और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा होने में मदद मिल रही है।

उनका कहना है कि बड़े शहरों की बड़ी आबादी खाना के साथ शराब को मनोरंजक पेय के रूप में देखता है। यही नहीं कई महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक ऑफलाइन शराब खरीदने से हिचकिचाते हैं और इनके लिए ऑनलाइन शराब की डिलीवरी एक अच्छे विकल्प के रूप में निकल कर सामने आ रही है।

व्यापार से जुड़े लोगों ने गिनाए इसके फायदे

स्विगी में कॉर्पोरेट मामलों के उपाध्यक्ष डिंकर वशिष्ठ ने शराब की ऑनलाइन डिलीवरी मॉडल के कई फायदे गिनाए हैं। उन्होंने कहा है कि इस सेवा से ग्राहकों के लेनदेन के रिकॉर्ड,  उनकी उम्र की पहचान और नियमों के सही से पालन होने में भी मदद मिल सकती है।

द बीयर कैफे के मुख्य कार्यकारी राहुल सिंह ने भी ऑनलाइन शराब डिलीवरी के कई फायदे बताए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे ग्राहकों को और सुविधा होगी और आर्थिक विकास में भी सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article