शेयर बाजार अपडेट: लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 74,000 के पार...निफ्टी भी चढ़ा

रियल्टी को छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, एनर्जी और इन्फ्रा सबसे अधिक बढ़ने वाले सूचकांकों में थे।

Sensex

Photograph: (IANS)

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,340 और निफ्टी 207 अंक या 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,544 पर था।  

व्यापक बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 3,006 शेयर हरे निशान में, 990 शेयर लाल निशान में और 107 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। 

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 179.75 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,348 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 201.25 अंक या 1.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,400 पर बंद हुआ। 

रियल्टी को छोड़कर सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, एनर्जी और इन्फ्रा सबसे अधिक बढ़ने वाले सूचकांकों में थे।

इन शेयरों में रही तेजी 

सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स थे। 

पीएल कैपिटल (प्रभुदास लीलाधर) में एडवाइजरी प्रमुख, विक्रम कसात ने कहा कि वैश्विक संकेतों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। अमेरिका के टैरिफ में बदलाव होने की आशा के कारण एशिया के बाजारों में तेजी देखने को मिली। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत के उच्च टैरिफ, विशेषकर ऑटोमोबाइल के खिलाफ जारी तीखे हमले और 2 अप्रैल से जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा ने चिंता पैदा की है। 

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, भारत के बाजार में तेजी आई है, लेकिन फॉरेन कैपिटल आउटफ्लो और ट्रेंड टैरिफ के कारण चिंताएं बनी हुई है। निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे बदलावों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

भारतीय शेयर बाजार मिलाजुला खुला था। सुबह 9:33 बजे सेंसेक्स 58.07 अंक या 0.0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,672.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 12.65 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,324.65 पर था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 मार्च को दसवें दिन अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,895.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 20वें दिन अपनी खरीद को बढ़ाया और उसी दिन 3,370.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article