अदानी टोटल गैस और जियो-बीपी में बड़ी साझेदारी, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे पेट्रोल, डीजल और CNG

जियो-बीपी के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा, "हम बेहतर ग्राहक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साझेदारी से हम देश की ऊर्जा जरूरतों को मिलकर पूरा करेंगे।"

adani gas jio fuel, AGTL, JIO Fuel, CNG GAS,

एआई जेनरेटेड इमेज

ग्राहकों को अब रिलायंस के फ्यूल स्टेशन जियो पर अदानी की कंपनी के गैस भी मिलेंगे। रिलायंस-बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (जियो-बीपी) और अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत चुनिंदा जियो-बीपी स्टेशनों पर अदानी की CNG और कुछ ATGL स्टेशनों पर जियो-बीपी का पेट्रोल-डीजल बेचा जाएगा। ATGL ने यह जानकारी 25 जून को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

जियो-बीपी के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा, "हम बेहतर ग्राहक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साझेदारी से हम देश की ऊर्जा जरूरतों को मिलकर पूरा करेंगे।" वहीं, ATGL के सीईओ सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि अपने आउटलेट्स पर उच्च गुणवत्ता का ईंधन उपलब्ध कराएं। इस साझेदारी से हम एक-दूसरे के नेटवर्क का इस्तेमाल करके बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।"

जियो के भारत में 2000 फ्यूल स्टेशन

रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम की साझेदारी से बनी जियो-बीपी ने भारत में अब तक 2000 फ्यूल स्टेशन स्थापित किए हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में इस नेटवर्क को 5,500 स्टेशनों तक ले जाना है। जियो-बीपी के मोबिलिटी स्टेशनों पर सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही नहीं, बल्कि ईवी चार्जिंग, बैटरी स्वैपिंग और वाइल्ड बीन कैफे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। 2024 तक कंपनी ने देशभर में 5,000 से ज्यादा ईवी चार्जिंग पॉइंट्स लगाए हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत पॉइंट्स पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।

ATGL, JIO

अदानी टोटल गैस के पास अभी 650 CNG स्टेशन

वहीं, अदानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भारत की अग्रणी शहरी गैस वितरण कंपनियों में से एक है। फिलहाल कंपनी करीब 650 सीएनजी स्टेशन संचालित कर रही है और 2024-25 की चौथी तिमाही में ही 42 नए स्टेशन जोड़े हैं। अगले दस वर्षों में कंपनी का लक्ष्य 1,500 सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ATGL की कुल कमाई 1,462 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का संचालन से होने वाला राजस्व 7,453 करोड़ रुपये रहा और सीएनजी सेगमेंट का अकेले राजस्व 1,448.9 करोड़ रुपये रहा, जो कि उच्च खपत के कारण संभव हो पाया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article