Table of Contents
मुंबई: गौतम अदानी और सात अन्य के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत जैसे गंभीर आरोप के बाद अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार सुबह से भारी गिरावट दर्ज की गई है। एक कंपनी के शेयर में तो 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, अमेरिकी अभियोजकों ने दावा किया कि सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के अदानी ग्रुप की ओर से कथित तौर पर भारतीय अधिकारियों को 2029 करोड़ रुपये तक की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
अदानी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट
बहरहाल, इन आरोपों के बाद गुरुवार सुबह शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनट बाद अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा अदानी ग्रीन में 18% की गिरावट, जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अदानी पोर्ट्स, एनडीटीवी, अदानी पावर और अदानी टोटल गैस सहित समूह की अन्य कंपनियों में कम से कम 10% की गिरावट दर्ज की गई है।
बाजार शुरू होते ही अदानी ग्रुप के शेयर में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह 10 बजे से पहले तक अदानी एनर्जी सॉल्यूशन का शेयर 174.30 रुपये या 20% टूटकर 697.25 रुपये पर आ चुका था। ऐसे ही अदानी पावर का शेयर 14.32% गिरकर 449.05 रुपये और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का शेयर 10% गिरकर 1,160.70 रुपये पर पहुंच गया था।
अमेरिका में गौतम अदानी पर लगे गंभीर आरोप
अमेरिका के सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) ने गौतम अदानी, भतीजे सागर अदानी और एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के एक कार्यकारी सिरिल कैबनेस पर अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने और भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी की योजना का आरोप लगाया। अमेरिकी बाजार नियामक ने कहा कि रिश्वत की यह योजना भारत सरकार से बाजार से अधिक दरों पर उनसे ऊर्जा खरीदने का कमिटमेंट हासिल करने के लिए थी।
आरोपों के अनुसार कथित योजना के दौरान अदानी ग्रीन ने निवेशकों से 750 मिलियन डॉलर (6332 करोड़) से अधिक और अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन डॉलर (1477 करोड़) से अधिक राशि जुटाई। साथ ही एज्योर पावर के स्टॉक का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी कारोबार किया गया।
यह भी पढ़ें- गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप तय, 2000 करोड़ रुपये की पेशकश का आरोप