मुंबई: अर्न्स्ट एंड यंग (EY) इंडिया के पुणे कार्यालय में काम करने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत को लेकर कंपनी के कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अन्ना की मां ने कंपनी पर अपनी बेटी पर काम का ज्यादा प्रेशर और तनाव देने का आरोप लगाया है।
दावा है कि इस कारण उसका हेल्थ डाउन हुआ है और 20 जुलाई को उसकी मौत भी हो गई है। 26 साल की अन्ना के साथियों का दावा है कि काम के बोझ के कारण उसे दिल का दौरा पड़ा था जिससे उसकी मौत हो गई है।
इससे पहले अन्ना की मां अनीता ने कंपनी के चेयरमैन को चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने काम के प्रेशर को उनकी बेटी की मौत का कारण बताया था। उनकी चिट्ठी मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
मामले को भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने भी उठाया था और इसे लेकर श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया और शोभा करंदलाजे से अन्ना की मां द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने का आग्रह किया था। घटना के तूल पकड़ने पर श्रम मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं।
अन्ना की मां ने क्या आरोप लगाया है
अन्ना पुणे स्थित अर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल फर्म की एस आर बटलीबोई कंपनी में काम करती थी। वह चार महीने पहले ही कंपनी को ज्वाइन किया था। अन्ना कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थी।
अन्ना की मां अनीता के अनुसार, उनकी बेटी पढ़ाई में काफी अच्छी थी और वह हमेशा टॉप आती थी। कंपनी को लिखी चिट्ठी में अन्ना की मां ने आरोप लगाया है कि पढ़ाई में अच्छी होने के बावजूद काम ज्वाइन करने के बाद उसे अधिक दबाव दिया जाने लगा था।
अनीता ने आरोप लगाया है कि काम से वापस लौटने के बाद भी अन्ना देर रात तक और छुट्टियों में भी काम किया करती थी। आरोप यह भी है कि अन्ना का मैनेजर काम खत्म होने के बाद भी उसे जुबानी भी कुछ काम दिया करता था।
अन्ना की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि मना करने के बावजूद मैनेजर नहीं सुनता था और वह उसे काम दिया करता था। उसने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी के ज्यादा वर्कलोड और आराम की कमी के कारण उसे गंभीर शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा था।
श्रम मंत्रालय ने मामले की जांच शुरू की
अन्ना की मां की चिट्ठी वायरल होने और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर के मुद्दे को उठाने के बाद श्रम मंत्रालय द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है। राजीव चंद्रशेखर के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने पुष्टि की है कि श्रम मंत्रालय ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शोभा करंदलाजे ने अन्ना की मौत पर दुख जताया है और उन्होंने उसके परिवार वालों को न्याय दिलाने की बात कही है। मंत्रालयल में यह भी कहा है कि काम की जगह पर शोषण वाली नीतियों के दावों की भी जांच की जा रही है।
आरोपों पर कंपनी ने क्या कहा है
आरोपों पर बोलते हुए ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने अन्ना की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कंपनी पर लगे काम के दबाव के आरोपों को खारिज किया है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह कर्मचारियों को बारे में गंभीरता से सोचती है और उनकी भलाई को सर्वोच्चता से महत्व देती है।
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह कार्यस्थल की स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ईवाई ने आश्वासन दिया है कि वह परिवार द्वारा उठाए गए सवालों को गंभीरता से ले रही है और उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया कराने में लगी है।