Tuesday, November 4, 2025
HomeभारतBilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर,...

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

Bilaspur Train Accident: एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच चुके हैं। रेलवे प्रशासन ने मेडिकल यूनिट्स और डिविजनल अफसरों को तुरंत घटना स्थल पर भेज दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हो गया। बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लालखदान इलाके में कोरबा पैसेंजर मेमू ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, कम से कम 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की आशंका है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब चार बजे हुआ, जब हावड़ा रूट पर चल रही मेमू ट्रेन लालखदान के पास पहुंची। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मालगाड़ी का इंजन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। राहत-बचाव कार्य में रेलवे, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। एक मासूम बच्चे को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर खुद मौके पर पहुंच चुके हैं। रेलवे प्रशासन ने मेडिकल यूनिट्स और डिविजनल अफसरों को तुरंत घटना स्थल पर भेज दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल इस हादसे के चलते बिलासपुर-कटनी रूट पर सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई है।

यह हादसा बिलासपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ, जो इस व्यस्त रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सिग्नलिंग सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के साथ ही रेलवे प्रशासन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि परिजनों को यात्रियों की स्थिति की जानकारी दी जा सके।

हादसे के स्थल के लिए 9752485499, 8602007202 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। वहीं
अन्य प्रमुख स्टेशनों- चांपा जंक्शन: 808595652, रायगढ़: 975248560 और पेन्द्रा रोड: 8294730162 संपर्क नंबर जारी किए गए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि राहत कार्य जारी है और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यात्रियों के परिजनों से अपील की गई है कि वे इन नंबरों पर संपर्क कर ताजा जानकारी प्राप्त करें।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा