पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में टिकटों को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच टिकट न मिलने वाले उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रहे आफक आलम का एक ऑडियो कथित तौर पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पार्टी नेताओं पर टिकट बंटवारे को लेकर आरोप लगा रहे हैं। इसमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पप्पू यादव और अन्य नेताओं का नाम लिया गया है।
विवाद के बीच कस्बा विधायक अफाक आलम और कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस बातचीत में दोनों के बीच टिकट को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि, इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, नेटवर्क 18 की खबर के मुताबिक, अफाक आलम ने माना है कि यह उन्हीं का ऑडियो है।
राजेश राम और अफाक आलम के बीच ऑडियो वायरल
वायरल ऑडियो में अफाक आलम टिकट कटने के बारे में पूछते हैं तो राजेश राम कहते हैं कि हाथी-घोड़ा से पूछिए। उन्होंने अपना काम कर दिया है। आलम ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने आर्थिक दबाव और जातीय समीकरण के चलते टिकट बेच दिया है। गौरतलब है कि इस सीट पर चुनाव इरफान आलम को टिकट दिया गया है।
आलम ने आरोप लगाया कि इन चारों नेताओं ने मिलकर टिकट बेचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए करोड़ों का सौदा हुआ है और एक आपराधिक छवि वाले नेता को टिकट दे दिया है और वह पंचायत चुनाव भी हार चुके हैं।
टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कांग्रेस हाई कमान को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि कस्बा विधानसभा में चार बार का विधायक और मंत्री होने के बावजूद उनका टिकट काट दिया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या भी बताया है। इसमें सीएलपी लीडर शाकिल अहमद खान का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें – पूर्व राजद उम्मीदवार ने राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता, टिकट के लिए 2.70 करोड़ रुपये की मांग का लगाया आरोप
पार्टी अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में उन्होंने इस पूरे मामले की जांच और टिकट वितरण की समीक्षा की भी मांग की है।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा?
इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नाम सामने आने पर उन्होंने इस मामले से खुद को अलग करते हुए कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने इसे पार्टी का अंदरूनी मामला बताया और कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने यह साफ किया कि किसी उम्मीदवार के लिए टिकट या सिफारिश नहीं की है। इस बीच अफाक आलम के आरोपों के बाद कांग्रेस के भीतर भी माहौल गर्म है। बिहार कांग्रेस या अन्य शीर्ष नेता की इस मामले में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
टिकट कटने के बाद में अफाक आलम और उनके कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। कार्यकर्ता उनसे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने की मांग कर रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह हाल ही में नामांकन दाखिल कर सकते हैं।