Sunday, November 2, 2025
Homeभारतबिहारः मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने...

बिहारः मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों के तबादले का दिया आदेश

बिहार के मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का तबादला का आदेश दिया है। वहीं, दो एसएचओ को भी निलंबित किया गया है।

नई दिल्लीः भारतीय चुनाव आयोग ने बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक की हत्या के बाद प्रमुख अधिकारियों के तबादले के आदेश दिया है। इसके साथ ही इस मामले के संबंध में दो स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) को निलंबित कर दिया गया है।

1 नवंबर, शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सह 178- मोकामा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार की जगह आईएएस आशीष कुमार को लाया गया है।

चुनाव आयोग ने अधिकारियों का किया तबादला

वहीं, एसडीपीओ बाढ़-1 और एसडीपीओ बाढ़-2 राकेश कुमार और अभिषेक सिंह का भी ट्रांसफर किया गया है। उनकी जगह पर क्रमशः आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

चुनाव आयोग ने इन अधिकारियों के ट्रांसफर के साथ-साथ इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने आगे कहा कि पटना के एसपी विक्रम सिहाग का तबादला किया जा सकता है। आयोग ने उनके स्थान पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों का एक पैनल भी मांगा है। इसके साथ ही तबादलों पर 2 नवंबर तक अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि यह कार्रवाई दो एसएचओ को दिन में पहले ही निलंबित करने के बाद हुई है।

यह भी पढ़ें – तूफान ‘मेलिसा’ से तबाह हुआ कैरेबियाई क्षेत्र, जमैका में भुखमरी जैसे हालात, हैती में भी स्थिति गंभीर

चुनाव आयोग द्वारा यह कदम 30 अक्टूबर की उस घटना के बाद उठाया गया है जिसमें मोकामा के चुनाव प्रचार के दौरान जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने बिहार में राजनैतिक आक्रोश पैदा किया। विभिन्न दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान हुई इस घटना की निंदा की है।

यह हत्या चुनाव प्रचार के दौरान हुई थी जब दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए चुनाव प्रचार के लिए निकले थे।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने की निंदा

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं की कोई जगह नहीं है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने स्थिति से निपटने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन की आलोचना की तथा घटना के लिए जवाबदेही की मांग की।

बिहार का मोकामा क्षेत्र राजनीति में शक्तिशाली और विवादास्पद बाहुबलियों के गढ़ के रूप में जाना जाता रहा है। यहां पर अनंत सिंह और सूरजभान सिंह शामिल हैं। आगामी चुनाव में अनंत सिंह जेडीयू से उम्मीदवार है तो सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद से चुनावी मैदान में है।

यह भी पढ़ें – ‘RSS को बैन करने की बात करने वालों को इतिहास से सीख लेनी चाहिए’, खड़गे पर संघ नेता दत्तात्रेय होसबाले का पलटवार

मोकामा में चुनाव 6 नवंबर को होगा। दोनों ही भूमिहार समुदाय से हैं और साल 2000 से ही दोनों के बीच टकराव हुआ है। बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होगा। इसके लिए नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा