नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न सर्वे एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो रहे हैं। समाचार एजेंसी IANS ने Matrize के साथ मिलकर किए अपने सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। IANS-Matrize Exit Poll के अनुसार बिहार में एनडीए सत्ता में बनी रहेगी। एग्जिट पोल में एनडीए के पिछली बार से भी ज्यादा दमदार प्रदर्शन करने की संभावना जताई गई है। वहीं, एग्जिट पोल के अनुसार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का प्रभाव खास नजर नहीं आएगा।
एनडीए को 147 से 167 सीट मिलने का अनुमान
IANS-Matrize Exit Poll के अनुसार बिहार में 243 सदस्यों वाली विधानसभा में एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं महागठबंधन को 70 से 90 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। जन सुराज पार्टी को 0 से 2 और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती हैं।
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए में भाजपा को 65-73 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, जदयू को 67-75 सीटें, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 4-5 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 7-9 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती हैं।
महागठबंधन की बात करें तो आईएएनएस-मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार राजद को सबसे ज्यादा 53-58, कांग्रेस को 10-12, सीपीएम (एमएल) को 5-8, सीपीआई को 2-3, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 2-3 और विकासशील इंसान पार्टी को 1-4 सीट मिल सकती हैं।
वोट शेयरिंग प्रतिशत में कौन आगे?
बिहार चुनाव में वोट शेयरिंग प्रतिशत की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 48 प्रतिशत और इंडी गठबंधन को 37 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। एनडीए में भाजपा को सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि, एनडीए में शामिल अन्य दल, जदयू को 20 प्रतिशत, जीतनराम मांझी की ‘हम’ को 2 प्रतिशत, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 प्रतिशत और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 2 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान हैं।
महागठबंधन में राजद को 21 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कांग्रेस को 7 प्रतिशत, सीपीएम (एमएल) को 6 प्रतिशत, सीपीआई को एक प्रतिशत, सीपीएम (मार्क्सवादी) को एक प्रतिशत और वीआईपी को एक प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।
इसके अलावा जनसुराज की बात करें तो उसे 5 प्रतिशत, AIMIM को एक प्रतिशत और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिलने के अनुमान जताए गए हैं।
IANS-Matrize एग्टिज पोल में 66,087 लोगों का सैंपल
आईएएनएस-मैटराइज ने बताया है कि उनका एग्जिट पोल 6 नवंबर से 11 नवंबर के बीच किए गए सर्वे पर आधारित है। इसमें बिहार के 66,087 लोगों से बात की गई और सरकार बनाने को लेकर उनकी सोच के बारे में जानने की कोशिश की गई है। एग्जिट पोल में 31,722 पुरुषों, 19,165 महिलाओं और 15,200 युवाओं को शामिल किया गया है। एजेंसी का दावा है कि एग्जिट पोल में मार्जिन ऑफ एरर +/- 3 प्रतिशत हो सकता है।
गौरतलब है कि बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले गए हैं। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुए थे, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

