पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में आज 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 136 महिलाएं और एक तृतीय लिंग उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में मध्य, पश्चिमी और उत्तरी बिहार के कुछ हिस्से शामिल हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है और प्रमुख इलाकों में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। भारत-नेपाल सीमा को भी कई बिंदुओं को सील कर दिया गया है। इस चरण मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 12 मंत्रियों का भी फैसला होना है। कई और अहम चेहरों की किस्मत का भी फैसला मतदाता आज करेंगे।
बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण का मतदान, 10 बड़ी बातें
- दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता है, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो राज्य में किसी भी चुनाव चरण के लिए स्थापित किए गए अब तक के सबसे अधिक मतदान केंद्र हैं।
- नीतीश के 12 मंत्री: दूसरे चरण में राज्य सरकार में मौजूदा 12 मंत्रियों की सीटों पर भी फैसला होना है। मौजूदा मंत्रियों में सुपौल से उर्जा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, झंझारपुर से उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, फुलपरास से परिवहन मंत्री शीला मंडल, छातापुर से पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू, हरसिद्धि से गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान मैदान में हैं।
- नीतीश के ये मंत्री भी मैदान में: सिकटी से आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, धमदाहा से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, अमरपुर से भवन निर्माण मंत्री जयंत राजे, गया टाउन से सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, चकाई से विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, चैनपुर से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और बेतिया से पशुपालन मंत्री रेणु देवी मैदान में हैं।
- इनकी भी परीक्षा: इस चरण को एनडीए के छोटे सहयोगियों – जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा का भी शक्ति परीक्षण हो जाएगा। दोनों पार्टियों को छह-छह सीटें मिली हैं।
- इन जिलों में वोटिंग: आज जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, जिनकी सीमा नेपाल से लगती है। साथ ही पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, गया, कैमूर रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, शिवहर में भी मतदान है।
- ये चेहरे भी मैदान में: मंत्रियों के अलालवा कुछ अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी (राजद), कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और सीपीआई-एमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम शामिल हैं। इसके अलावा जीतन राम मांझी की समधन और बहू भी चुनावी मैदान में हैं।
- सबसे उम्रदराज और युवा उम्मीदवार: धमदाहा से राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के भुगवान मारेया (88 साल) इस चरण में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। वहीं, बलरामपुर से निर्दलीय हाजी शाफीउल हक प्रधान (87) भी चुनावी मैदान में है। सबसे युवा उम्मीदवारों की बात करें तो बथनाहा से कांग्रेस के नवीन कुमार, अमौर से आप के मुंतजिर आलम, पिपरा निर्दलीय रविरंजन कुमार, सुपौल से शंभू बाबू, औरंगाबाद से नेहा कुमारी मैदान में हैं। इन सभी की उम्र 25 साल है।
- सीमांचल क्षेत्र पर नजर: दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें से कई सीमांचल क्षेत्र में आते हैं, जहां मुस्लिम आबादी की संख्या बड़ी है है। इससे यह चरण सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।
- पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है। पहले चरण में प्रदेश के 18 जिलों के कुल 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।
- तीन दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी प्रत्याशी: दूसरे चरण में तीन दलों से प्रदेश अध्यक्षों में गोविंदगंज से लोजपाआर के राजू तिवारी, कुटुम्बा से कांग्रेस के राजेश राम, टिकारी से हम से अनिल कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।

