पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर (शुक्रवार) को आने हैं। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इससे पहले बुधवार देर रात सासाराम में बड़ा हंगामा देखने को मिला। पूरा विवाद सासाराम में बने एक स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे के कथित तौर पर बंद होने और परिसर में खाली बक्सा लदे ट्रक के दाखिल होने को लेकर हुआ। विपक्षी पार्टी राजद ने आरोप लगाया कि काउंटिंग सेटर में बिना कुसी सूचना के ट्रक के घुसा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात 2 बजे सीसीटीवी कैमरे के फीड आने बंद हो गए।
राजद की ओर से ट्वीट किया गया, ‘कथित तौर पर EVM से भरा हुआ ट्रक सासाराम (रोहतास जिला) के मतगणना केंद्र बिना किसी पूर्व सूचना और पारदर्शिता के जिला प्रशासन द्वारा क्यों घुसाया गया? ट्रक चालकों को सामने लाए बिना क्यों भगा दिया गया? 2 बजे से यहां CCTV कैमरा का फीड क्यों बंद रहा? पूरा फुटेज जारी किया जाए! ट्रक में क्या है प्रशासन बताए!’
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा हंगामा सासाराम के तकिया बाजार समिति में स्थित दिनारा विधानसभा के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा कथित तौर पर बंद होने को लेकर शुरू हुआ। हंगामा मचने पर कई दलों के प्रत्याशी देर रात वहां पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में इनके समर्थक भी थे जिन्होंने हंगामा मचाना शुरू किया। इनका आरोप था कि स्ट्रांग रूम के अंदर और गेट पर के कैमरे बंद किए गए हैं, जिससे जानकारी नहीं मिल पा रही है।
इसी बीच एक ट्रक बाजार समिति परिसर में प्रवेश किया और कुछ देर बाद उसे बाहर निकाला जा रहा था। प्रत्याशियों और समर्थर्कों ने तब उसे बाहर रोकने की कोशिश की। रात करीब 2.30 बजे इलाके में भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा और लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया। पुलिस की ओर से हालांकि लाठीचार्ज की खबर को गलत बताया गया है।
मुजफ्फरपुर और भागलपुर से भी शिकायत
राजद ने भागलपुर से भी कैमरे बंद होने जैसी शिकायत की है। पार्टी के ट्विटर हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा गया, ‘जिले के मतगणना केंद्र के CCTV कैमरा नंबर 7 और 27, दोनों कैमरों से कहलगांव विधानसभा के EVM वाले स्ट्रांग रूम का फीड मिल रहा था, घंटों से बंद है। ऊपर से नीचे तक कोई भी अधिकारी कुछ भी जवाब नहीं दे रहा है! इतना ही नहीं, इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने का भी घंटों से कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।’
बुधवार देर शाम एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, ‘मुजफ्फरपुर स्ट्रॉंग रूम का कैमरा बंद! सभी जिलों से ऐसी ही खबरें लगातार आ रही हैं! चुनाव आयोग का ध्यान किधर है? या जानबूझकर ऐसा करवाया जा रहा है? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का सारा ध्यान देश की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा को छोड़ बिहार चुनाव के मतगणना में धांधली करवाने पर है!’
बिहार में 38 जिलों में बने हैं 46 काउंटिंग सेंटर
बिहार में निर्वाचन आयोग ने 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं। आमतौर पर एक जिले में एक ही मतगणना केंद्र होते हैं लेकिन आयोग ने कुछ जिलों में इससे अधिक केंद्र भी तैयार किए हैं। वोटों की गिनती शुक्रवार को सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11 से 12 बजे के बीच नतीजे साफ होने की संभावना है। मतगणना सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरू होगी और करीब आधे घंटे बाद ईवीएम खुलने शुरू हो जाएंगे।
बिहार में सबसे ज्यादा सीटों (14) वाले पटना जिले के लिए एक मगतणना केंद्र एएन कॉलेज में बनाया गया है। वहीं, सहरसा में 4 सीट के लिए तीन काउंटिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। एक से अधिक मतगणना केंद्र वाले जिलों में सहरसा के साथ-साथ सिवान, वैशाली, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, गया और पूर्णियां शामिल हैं।

