Homeरोजगारबिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, जानें क्या...

बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता?

पटनाः बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (एसएचएस) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कुल 4,500 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन पांच मई से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई  को शाम छह बजे तक है। ऐसे में स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ छूट दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को अवश्य पढ़ें। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता नर्सिंग में बीएससी की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा जीएनएम का सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन निकाले गए हैं। 4,500 पदों में 979 पद अनारक्षित श्रेणी, 245 ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 117 ईबीसी, बीसी के लिए 640, डब्ल्यूबीसी के लिए 168  पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं, एससी वर्ग के लिए 1243 और एसटी के लिए 53 पद आरक्षित किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये जबकि एससी, एसटी वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। वहीं, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी 125 रुपये रखा गया है 

यह शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लिंक अभी एक्टिव नहीं हुई है। इसके लिए लिंक पांच मई से एक्टिव होगी। ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं तो हाथ से यह मौका न जानें दें। 

इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं हुई है। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version