Thursday, October 16, 2025
HomeरोजगारBHU जूनियर क्लर्क के पदों पर करेगा भर्ती, 17 अप्रैल तक कर...

BHU जूनियर क्लर्क के पदों पर करेगा भर्ती, 17 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

बनारसः बनारस हिंदू विश्विद्यालय जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती करेगा। इसके तहत कुल 191 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 18 मार्च से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है। 

इसके लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए कुछ पद आरक्षित किए गए हैं। अनारक्षित श्रेणी के लिए 80 पद रखे गए हैं और ओबीसी के लिए 50 पद। वहीं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 20 पद, एससी के लिए 28 और एसटी के लिए 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

क्या है योग्यता?

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। स्नातक में द्वितीय श्रेणी में पास अभ्यर्थी भी आवेदन करने के योग्य होंगे। स्नातक की डिग्री के साथ-साथ छह महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। 

इसके अलावा इसमें स्किल टेस्ट भी होगा। इसके लिए अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग अनिवार्य है। 

कैसे करें आवेदन? 

इसके लिए आवेदन आनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में स्वीकार किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक कर सकेंगे जबकि ऑफलाइन फॉर्म रजिस्ट्रार कार्यालय में 22 अप्रैल तक जमा किया जा सकेगा। 

किस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन? 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही बीएचयू द्वारा इस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में कुछ छूट दी गई है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शुल्क रखा गया है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए भी आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

कब होगी परीक्षा? 

अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। इसके लिए बीएचयू अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करेगा। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा