Thursday, October 16, 2025
Homeभारतभरतपुर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से चार मजदूरों...

भरतपुर में पाइपलाइन खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत, पांच अब भी दबे होने की आशंका

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा जिले के जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान हुआ।

पुलिस के अनुसार, मजदूर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में पाइपलाइन के लिए खुदाई कर रहे थे और उसे भरने का काम कर रहे थे, तभी अचानक मिट्टी धंस गई और 12 मजदूर मलबे में दब गए।

घटना के दौरान मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य मजदूर और परियोजना से जुड़े कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन गहराई और मिट्टी की भारी मात्रा के कारण तत्काल बचाव मुश्किल हो गया।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुँचीं और राहत कार्य तेज कर दिया गया। बचाव दलों ने जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद से खुदाई कर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

अब तक छह मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। भरतपुर कलेक्टर क़मर चौधरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “अब तक कुल 6 लोगों को बचा लिया गया है। चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था। दो और मौतों की पुष्टि हुई है। दो अन्य का इलाज चल रहा है। मौके पर SDRF, NDRF, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौजूद हैं। प्रभावित लोगों की कुल संख्या का आकलन किया जा रहा है।”

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा