Homeविश्वबेंजामिन नेतन्याहू ने रद्द की इजराइली सुरक्षा एजेंसी के नए प्रमुख की...

बेंजामिन नेतन्याहू ने रद्द की इजराइली सुरक्षा एजेंसी के नए प्रमुख की नियुक्ति, अपने ही फैसले से पलटे

यरूशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) एली शार्विट को इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का नया प्रमुख नियुक्त करने का फैसला वापस ले लिया है। राजनीतिक सहयोगियों के विरोध और अपने सहयोगियों से जुड़ी जांच के बाद उन्होंने यह फैसला लिया।  

नेतन्याहू ने सात उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद शार्विट की नियुक्ति की घोषणा की थी। हालांकि, हाल के घटनाक्रमों ने उन्हें नियुक्ति रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया।

‘कतरगेट’ जांच से उपजा है पूरा विवाद

यह विवाद चल रही ‘कतरगेट’ जांच से उपजा है, जिसमें नेतन्याहू के दो करीबी सहयोगी जोनाथन उरीच और एली फेल्डस्टीन फंस गए हैं। यह जांच व्यापारिक हस्तियों और अधिकारियों के एक कथित नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूम रही है, जो दोहा से इजराइली व्यापारिक हितों को भुगतान की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन फंड्स के स्रोत को छिपाते हैं।

जांच एक बड़े खुलासे के बाद शुरू हुई। दरअसल सामने आया कि नेतन्याहू के पूर्व प्रवक्ता फेल्डस्टीन प्रधानमंत्री कार्यालय में रहते हुए इजराइली पत्रकारों के बीच दोहा समर्थक बयानों को बढ़ावा दे रहे थे। इसके लिए वह कतर की ओर से अनुबंधित एक अंतरराष्ट्रीय फर्म के साथ मिलकर काम करते थे।

फेल्डस्टीन पर वर्गीकृत आईडीएफ दस्तावेजों को लीक करने का भी आरोप है। उरीच पर आरोप है कि उन्होंने कतर से गुप्त तरीके से भुगतान के हस्तांतरण में भूमिका निभाई।

जोनाथन उरीच और एली फेल्डस्टीन गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को जोनाथन उरीच और एली फेल्डस्टीन को तथाकथित कतरगेट घोटाले में संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया। हालांकि नेतन्याहू से गवाही देने के लिए कहा गया, लेकिन फिलहाल वह इस मामले में संदिग्ध नहीं हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें कहा गया था: “सात योग्य उम्मीदवारों के साथ गहन साक्षात्कार करने के बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व इजरायली नौसेना कमांडर, वाइस-एडमिरल एली शार्विट को आईएसए का अगला निदेशक नियुक्त करने का फैसला किया।”

हालांकि, अब जांच के मद्देनजर इस नियुक्ति को वापस ले लिया गया है।

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version