Friday, October 17, 2025
HomeखेलकूदLSG vs SRH: अभिषेक और दिग्वेश के बीच ऐसी ठनी कि बीचबचाव...

LSG vs SRH: अभिषेक और दिग्वेश के बीच ऐसी ठनी कि बीचबचाव के लिए राजीव शुक्ला को आना पड़ा

लखनऊः IPL 2025 अपने अंतिम पड़ाव में है। इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया।

इस मैच के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच गर्मागर्मी बढ़ गई। इसके बाद माहौल शांत कराने के लिए बीच में बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला को आना पड़ा। 

LSG प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

दरअसल इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम (Ekana International Stadium) में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लखनऊ की टीम ने सात विकेट खोकर 20 ओवर में 205 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। हैदराबाद की जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। 

अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच यह तनाव 10वें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरने के बाद देखने को मिला। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 59 रनों की आक्रमक पारी खेली। अभिषेक का विकेट लेने के बाद राठी ने सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक देखने को मिली। 

हालांकि, अंपायरों और खिलाड़ियों के बीच बचाव के बाद अभिषेक पेवेलियन लौट गए। मैच के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला और लखनऊ सुपर जायंट्स के असिस्टेंट कोच विजय दहिया दोनों खिलाड़ियों से बातचीत करते देखे गए। 

सोशल मीडिया पर राजीव शुक्ला का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अभिषेक को समझाते दिख रहे हैं और राठी खड़े होकर बातचीत सुन रहे हैं। 

इसके बाद अभिषेक और दिग्वेश ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए। 

BCCI ने लगाया जुर्माना 

मैच के दौरान हुई तनातनी के बाद दोनों खिलाड़ियों पर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कड़ा एक्शन लिया गया है। राठी इस सीजन में पहले भी कई बार कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन कर चुके हैं जिसके चलते उन्हें मैच का कुछ प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट अंक भी हासिल किया है।

यह भी पढ़ें – एशिया कप नहीं खेलेगी इंडिया? क्या है पूरा मामला?

वहीं, अभिषेक के साथ हुई नोकझोंक के बाद बीसीसीआई ने उन पर 2 डिमेरिट प्वाइंट लगाए हैं। इसके साथ ही उन पर एक मैच का बैन भी लगा है। इस सीजन में राठी को 5 डिमेरिट प्वाइंट मिल चुके हैं। ऐसे में नियमानुसार उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है। 

दरअसल, आईपीएल (IPL) के नियमानुसार किसी भी खिलाड़ी को तीन साल के दौरान चार डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं तो उस पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता है। 

हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर भी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट प्वाइंट मिला है। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा