Thursday, October 16, 2025
HomeखेलकूदBCCI का बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL पर एक हफ्ते...

BCCI का बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL पर एक हफ्ते की लगाई रोक

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले गुरुवार रात को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हो रहे मुकाबले को बीच में रद्द कर दिया गया था। 

संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा,”अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को व्यक्त करने के बाद सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा यह निर्णय लिया गया; जबकि बीसीसीआई हमारे सशस्त्र बलों की ताकत और तैयारियों पर पूरा भरोसा रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में कार्य करना उचित समझा।”

सैकिया ने कहा, ”इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, बीसीसीआई देश के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और अपने देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र को रक्षा और प्रेरणा देते हैं, क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं।”

गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास किया गया जिसे भारत ने विफल कर दिया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर में तेज सायरन की आवाजें सुनाईं दीं और इसके बाद जम्मू, राजस्थान, चंडीगढ़ के कई इलाकों में ब्लैकआउट देखा गया। 

12 मुकाबले खेले जाने थे

शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इकाना स्टेडियम के लिए रवाना हो गईं थीं। हालांकि अब बीसीसीआई द्वारा रोक के बाद अब यह मुकाबला नहीं होगा।

इस पर प्रतिबंध लगाने के वक्त तक 12 लीग मैच और चार नॉकआउट मुकाबले खेले जाने थे। इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है। 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के अधिकारियों के साथ हुई आपातकालीन बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इस दौरान बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस की सुरक्षा हमारी प्राथमिक चिंता है। 

आईपीएल और बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों के बारे में उचित समय पर घोषणा की जाएगी। 

बीसीसीआई अधिकारियों ने क्या कहा?

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चलता रहे।” आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था लेकिन अब यह अनिश्चितता में पड़ गया है। 

बोर्ड के इस फैसले ने कई विदेशी बोर्डों का ध्यान भी आकर्षित किया है क्योंकि इसमें कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच भी शामिल होते हैं। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक, आस्ट्रेलिया बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही कहा कि भारत में अपने कर्मियों के संपर्क में है। 

(आईएएएस से इनपुट्स के साथ)

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा