Thursday, October 16, 2025
Homeखेलकूदएशिया कप से भारतीय टीम के हटने की खबरों का BCCI सचिव...

एशिया कप से भारतीय टीम के हटने की खबरों का BCCI सचिव ने किया खंडन, कहा- ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव देवाजित सैकिया ने कहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) से जुड़े टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम के भाग लेने के संबंध में किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई है। इससे जुड़ी चल रही खबरें काल्पनिक हैं। 

सोमवार को ऐसी कई खबरें आईं कि भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए बीसीसीआई एसीसी के आगामी टूर्नामेंट्स, वीमिन्स इमर्जिंग एशिया कप जो जून में होना है, और मेन्स एशिया कप जो सितंबर में होना है, से भारतीय टीम को बाहर रखने का निर्णय एसीसी को भेज सकती है।

एसीसी के मौजूदा अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान सरकार में आंतरिक सुरक्षा मंत्री भी हैं।

‘ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही अभी’

सैकिया ने आईएएनएस को दिए गए बयान में कहा, “आज सुबह से ही हमें कुछ ऐसी खबरें मिली हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी के इवेंट हैं। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा नहीं की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा ध्यान आईपीएल और उसके बाद होने वाली 5 टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज पर है।”

बीसीसीआई सचिव ने आईएएनएस को जारी एक बयान में कहा, “एशिया कप मामला या किसी अन्य एसीसी इवेंट का मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, ऐसी कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से काल्पनिक हैं। बीसीसीआई जब भी एसीसी इवेंट पर कोई चर्चा करेगी या कोई अहम निर्णय लिया जाएगा तो इसकी घोषणा मीडिया के माध्यम से की जाएगी।”

भारत इस साल करने वाला है मेजबानी

टी20 फॉर्मेट में होने वाले पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत के पास है, टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होना है। भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की मौजूदा चैंपियन है। साल 2023 में हुए 50 ओवर के पिछले एशिया कप का विजेता भारत रहा था। फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था। पिछले एडिशन का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था। भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

यही हाईब्रिड मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी लागू हुआ। आधिकारिक आयोजक पाकिस्तान था लेकिन भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। भारत ने 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

भारत के एसीसी आयोजनों से हटने की खबरें सामने आने के बाद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली और जेडी(यू) नेता के.सी. त्यागी जैसे कई राजनीतिक हस्तियों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसे किसी भी आयोजन से हटने का स्वागत किया जिसमें पाकिस्तान की टीम शामिल है।

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा