Thursday, October 16, 2025
Homeखेलकूदहार्दिक पांड्या की किस गलती के कारण BCCI ने लगाया 12 लाख...

हार्दिक पांड्या की किस गलती के कारण BCCI ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना?

मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के ऊपर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने जुर्माना लगाया है। पांड्या पर धीमी गति से गति के लिए यह जुर्माना लगाया है।

आईपीएल के 18वें संस्करण के नौंवे मैच में बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीत दर्ज की। 

हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें लिखा है “चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो सबसे कम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

इससे पहले पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे क्योंकि उन्हें प्रतिबंधित किया गया था। साल 2024 के आईपीएल के आखिरी मुकाबले में भी उन पर धीमी ओवर गति का जुर्माना लगाया गया था।

यह मुकाबला मुंबई और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। आईपीएल 2025 में धीमी ओवर गति के चलते किसी भी टीम के कप्तान के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है। 

आईपीएल के 18वें सीजन में कुछ बदलाव

आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत से पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने खेल की परिस्थितिओं में कुछ बदलाव किए। इन बदलावों में एक नियम धीमी ओवर गति को लेकर भी था। 

बीसीसीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, “इस सत्र से प्रभावी टाटा आईपीएल 2025 सत्र से एक नई आचार संहिता लागू की जाएगी जिसमें एक डिमेरिट अंक प्रणाली और निलंबन अंक शामिल होंगे जो 36 महीने तक वैध रहेंगे।”

इस सीजन की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या ने सवाल उठाया था कि क्या धीमी ओवर गति के लिए प्रतिबंध अगले सीजन तक जारी रहना चाहिए? 

मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी प्रेस कांफ्रेंस में हार्दिक ने कहा ” वह मेरे नियंत्रण से बाहर है। बीते साल जो हुआ वह खेल का हिस्सा है। क्या हुआ कि हमने आखिरी ओवर 2-2.5 मिनट देरी से फेंका। “

हार्दिक ने आगे कहा “उस समय मैं इसके परिणामों से अवगत नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन नियम यही कहते हैं इसलिए मुझे प्रक्रिया के साथ चलना होगा। अगले सत्र में जुर्माना जारी रहना चाहिए या नहीं यह अधिकारियों पर निर्भर करता है।”

मुंबई इंडियंस इस साल खेले गए दोनों मुकाबलों में हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में टीम नौवें स्थान पर है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा