लंदन: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को गलत तरीके से एडिट करने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इसके महानिदेशक (डायरेक्टर-जनरल) टिम डेवी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल BBC के एक कार्यक्रम पैनोरमा (Panorama) में ट्रंप के शब्दों को काटकर दर्शकों को गुमराह करने का आरोप लगा था। इससे बीबीसी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। न्यूजरूम में नाराजगी की बात सामने आई है। इस बढ़ते दबाव के बीच बीबीसी की न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस ने भी इस्तीफा दे दिया है।
क्या है बीबीसी और ट्रंप से जुड़ा पूरा विवाद
यह पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब BBC के एक आंतरिक दस्तावेज में इस बात पर चिंता जताई गई कि कैसे पैनोरमा की एक डॉक्यूमेंट्री जिसका शीर्षक ‘ट्रम्प: अ सेकंड चांस?’ है, उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 6 जनवरी, 2021 के भाषण के क्लिप संपादित किए। इस एडिटिंग से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि वह ‘जी-जान से लड़ने’ के लिए उनके साथ यूएस कैपिटल तक मार्च करेंगे। जबकि ट्रंप ने कहा था कि ‘हम कैपिटल तक जाएंगे और अपने बहादुर सीनेटरों, कांग्रेसियों और महिलाओं का उत्साह बढ़ाएंगे।’ यह डॉक्यूमेंट्री पिछले साल हुए अमेरिकी चुनाव से कुछ समय पहले प्रसारित हुई थी।
व्हाइट हाउस ने बाद में बीबीसी पर ‘100 प्रतिशत फेक न्यूज’ का आरोप लगाया। यह दस्तावेज पूर्व पत्रकार माइकल प्रेस्कॉट द्वारा लिखा गया था और बीबीसी के अंदर सर्कुलेट हुआ था। इसमें गंभीर संपादकीय खामियों की ओर इशारा किया गया था और गाजा संघर्ष पर बीबीसी अरबी की कवरेज को लेकर भी कुछ सवाल उठाए गए थे।
इसी मेमो पर टेलीग्राफ अखबार में रिपोर्ट छपी और विवाद सार्वजनिक रूप से बाहर आ गया। इसके बाद हाउस ऑफ कॉमन्स संस्कृति, मीडिया और खेल समिति ने बीबीसी के अध्यक्ष समीर शाह से मामले पर जवाब मांगा था।
टिम डेवी ने ली गलती की जिम्मेदारी
इस्तीफे की घोषणा करते हुए डेवी ने कहा है, ‘कुछ गलतियाँ हुई हैं और महानिदेशक होने के नाते मुझे इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि भारी दबाव के चलते उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैंने 20 साल बाद बीबीसी छोड़ने का फैसला किया है। यह पूरी तरह से मेरा फैसला है, और मैं अध्यक्ष और बोर्ड को मेरे पूरे कार्यकाल के दौरान अटूट और सर्वसम्मत समर्थन के लिए बहुत आभारी हूँ।’
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि वह एक व्यवस्थित बदलाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी विदाई के समय को लेकर बोर्ड के साथ विचार करेंगे। उन्होंने साथ ही माना कि उनके इस्तीफे में बीबीसी न्यूज को लेकर हाल ही में हुआ विवाद का योगदान है। वहीं, बीबीसी के अध्यक्ष समीर शाह ने कहा कि वह डेवी के फैसले का सम्मान करते हैं।
समीर शाह ने एक बयान में कहा, ‘यह बीबीसी के लिए एक दुखद दिन है। टिम पिछले पाँच वर्षों से एक उत्कृष्ट महानिदेशक रहे हैं। उन्होंने दृढ़ संकल्प, एकनिष्ठता और दूरदर्शिता के साथ बीबीसी को आगे बढ़ाया है।’ उन्होंने आगे कहा कि वह डेवी पर पड़े दबाव को समझते हैं और उनके फैसले का सम्मान करते हैं।

