नई दिल्ली: भारत ने शनिवार को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदू मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमलों के घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक कड़ा बयान जारी कर मंदिरों को अपवित्र किए जाने की निंदा की और बांग्लादेशी सरकार से अपनी अल्पसंख्यक हिंदू आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम ढाका के तांतीबाजार में एक पूजा मंडप पर हमले और सतखिरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में हुई चोरी पर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और क्षति पहुँचाने के एक पैटर्न का पालन करते हैं जिसे हमने पिछले कई दिनों में देखा है।’
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार से त्वरित कार्रवाई करने और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आग्रह किया है।
बंग्लादेश में क्या घटनाएं हुई हैं?
बांग्लादेश में नवरात्र के दौरान कई खबरें आई हैं जहां पूजा पंडालों पर विवाद हुए और हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इसमें एक घटना शुक्रवार की रात की है जब ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक मंदिर पर बम फेंका गया। इससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस दौरान मची अफरा-तफरी के दौरान पांच लोग घायल हो गए।
इसके अलावा एक बड़ा विवाद बांग्लादेश के चटगांव से सामने आया। दुर्गा पूजा के मौके पर एक पूजा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच से एक समूह द्वारा इस्लामी गीत गाए जाने पर विवाद हो गया। यह घटना 10 अक्टूबर की है। इस मामले में जांच जारी है।
Jihadis are singing Islami jihadi songs in Durga puja pandel in Chittagong Bangladesh. What if Hindus sing hare ram hare krishna during Namaz inside mosques? pic.twitter.com/Lm0UFzflOR
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 10, 2024
इसके अलावा बांग्लादेश के श्री श्री जेशोरेश्वरी मंदिर में देवी काली का सोने का मुकुट चोरी हो गया। यह मुकुट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार में दिया गया था।
दुर्गा पूजा के दौरान 35 हिंसक घटनाओं में 17 गिरफ्तार
बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि इस महीने दुर्गा पूजा समारोह से संबंधित लगभग 35 हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने आश्वासन दिया कि अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और अशांति भड़काने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अगर कोई दुर्गा पूजा के दौरान अराजकता पैदा करने या दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल होने का प्रयास करता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।’
बता दें कि हमलों और चोरी की घटनाओं के कारण बांग्लादेश का हिंदू समुदाय लगातार असुरक्षित महसूस कर रहा है। बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में लगभग 8% हिंदू हैं।