Friday, October 17, 2025
Homeभारतबागपतः धार्मिक मंच गिरने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने...

बागपतः धार्मिक मंच गिरने से पांच लोगों की मौत, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में निर्वाण लड्डू महोत्सव आयोजन के दौरान गंभीर हादसा हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 40 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

बागपत में भगवान आदिनाथ पर्व मनाने के दौरान यह हादसा हुआ। आयोजन बागपत की बड़ौत तहसील में हो रहा था। इस दौरान परिसर में लकड़ी का मंच टूटने से यह हादसा हो गया। परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

हालांकि मौके पर एंबुलेंस न मिलने से कई घायलों को ई-रिक्शा पर बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा ?

यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग धार्मिक समारोह में मंच के ऊपर चढ़ गए। बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि हादसे में पांच लोग मारे गए हैं। उनके मुताबिक, कम से कम 40 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है और जल्द से जल्द घायल लोगों तक सहायता पहुंचाई जा रही है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद सरकार की तरफ से अधिकारी और अन्य लोगों ने पहुंचकर राहत कार्य किया। बागपत जिले के एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि कम से कम 25 लोग घायल हैं जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम छह पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। धार्मिक समारोह के आयोजन के लिए यह मंच करीब 70 फीट ऊंचा बनाया गया था। ऐसे में इतनी ऊंचाई से यह मंच गिरने के बाद यह गंभीर हादसा हुआ है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा