नई दिल्लीः बीते साल अक्टूबर में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में वांछित लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि बुधवार, 19 नवंबर को उसके भारत पहुंचने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया “आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की कई टीमों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अदालत में पेश करने के बाद उसे कौन हिरासत में लेगा, इस पर चर्चा चल रही है।”
अधिकारी ने क्या कहा?
अधिकारी ने बताया कि अनमोल के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की हिरासत में लिया जाना चाहिए।
वहीं, इस मामले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया कि मंगलवार, 18 नवंबर को उन्हें अमेरिकी अधिकारियों का एक ईमेल मिला। इसमें बताया गया कि “अनमोल बिश्नोई को संघीय सरकार ने अमेरिका से निकाल दिया है।”
यह भी पढ़ें – घटनाक्रम: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की अब तक की अपडेट…शूटर ने क्या खुलासे किए?
जीशान ने बताया कि चूंकि वह पीड़ित परिवार से हैं इसलिए उनका ईमेल अमेरिकी अधिकारियों के पास पंजीकृत है। जीशान ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी आगे भी मामले में प्रगति के बारे में सूचित करेंगे। जीशान ने आगे कहा “मुझे नहीं पता है कि इसका क्या मतलब है और वह कहां गए हैं?”
2024 में बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बीते साल 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की बांद्रा स्थित कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अनमोल को ‘हत्या का षडयंत्रकारी’ बताते हुए उसे वांछित करार दिया था।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार किए गए लोगों के मोबाइल फोन से वॉयस क्लिप मिले हैं जो अनमोल से मेल खाते हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से लिखा कि इन कथित ऑडियो क्लिप में अनमोल हत्या को अंजाम देता सुनाई दे रहा है।
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति का एक जाना माना नाम है। राजनीति के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड कनेक्शन और इफ्तार पार्टी के भव्य आयोजनों के लिए भी जाना जाता है।
सिद्दीकी ने साल 1977 में कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ज्वाइन की और छात्र राजनीति में सक्रिय हुए। मुंबई यूथ कांग्रेस में रहते हुए बाबा सिद्दीकी को पहले बांद्रा का जनरल सेक्रेटरी फिर प्रेसिडेंट बनाया गया। साल 1992 में बाबा सिद्दीकी बीएमसी के काउंसलर चुने गए। इसके बाद साल 1999 में उन्हें पार्टी ने बांद्रा पश्चिम से उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरे और जीत दर्ज की। इसके बाद से इस सीट पर बाबा सिद्दीकी का कब्जा हो गया। साल 2014 तक वह इस सीट से लगातार 3 बार विधायक चुने गए।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की भी काफी चर्चा होती थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं। बाबा की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख समेत संजय दत्त और अन्य बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं।

