Wednesday, November 19, 2025
Homeभारतबाबा सिद्दीकी हत्या मामले में वांछित अनमोल बिश्नोई भारत आने के बाद...

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में वांछित अनमोल बिश्नोई भारत आने के बाद गिरफ्तार, दिल्ली की अदालत ने 11 दिनों की हिरासत में भेजा

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को भारत आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली की अदालत ने उसे NIA की हिरासत में भेज दिया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार, 19 नवंबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल को कड़ी सुरक्षा के बीच शाम करीब पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। संघीय एजेंसी ने अनमोल को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के बाद गिरफ्तार किया था।

एनआईए की 11 दिनों की हिरासत में अनमोल बिश्नोई

विशेष न्यायाधीश प्रशांत शर्मा ने एजेंसी की उस याचिका पर अनमोल को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया जिसमें आरोपी से 15 दिन की हिरासत में पूछताछ की मांग की गई थी।

इससे पहले, एनआईए ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और गिरोह के प्रमुख विदेशी संचालकों में से एक 
अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया था। बिश्नोई को लगभग 200 अन्य भारतीय नागरिकों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित किया गया था।

अनमोल उन 200 भारतीयों में शामिल था जिन्हें अमेरिका से विशेष विमान से वापस लाया गया था। इनमें पंजाब में वांछित दो अन्य भगोड़े और 197 गैर-दस्तावेजी प्रवासी भी शामिल थे जो आज सुबह दिल्ली पहुंचे।

अनमोल मूल रूप से पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है। विदेश में रहते हुए वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के लिए एन्क्रिप्टेड चैनलों के माध्यमों से जबरन वसूली रैकेट का निर्देशन करता था। लोगों को धमकियां देता था और कार्यों का समन्वय करता था।

यह भी पढ़ें – बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में वांछित लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को लाया जा रहा भारत

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कथित तौर पर उसे अप्रैल 2023 में कैलिफोर्निया में एक पंजाबी शादी में देखा गया था। एनआईए के अनुसार, वह जमीन पर गुर्गों का उपयोग करके अमेरिका से “आतंकवादी सिंडिकेट चलाना” और “आतंकवादी कृत्यों” को अंजाम देना जारी रखता था।

अनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित है, जिसमें मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या शामिल है, जिनकी पिछले साल 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

बीते साल हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

गौरतलब है कि बीते साल 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अनमोल को ‘हत्या का षडयंत्रकारी’ बताते हुए उसे वांछित करार दिया था।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने पहले ही सिद्दीकी के परिवार को सूचित कर दिया था कि अनमोल को अमेरिका से “हटा दिया गया” है। इसकी पुष्टि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी की थी।

बीते साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई गोलीबारी में कथित तौर पर उसकी भूमिका है। उसने फेसबुक पर इसकी जिम्मेदारी ली थी। अनमोल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

जाली पासपोर्ट के जरिए वह 2022 में अमेरिका भाग गया था। इस दौरान उसके साथ वांछित गैंगस्टर सचिन थापन भी था।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा